India vs Afghanistan 1st T20I: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और अफगानिस्तान की टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। इस दौरान रोहित शर्मा ने जैसे ही अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान किया सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा सामने आ गया। दरअसल उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी इस मैच में खेलने का मौका नहीं दिया है जिसने हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान शानदार शतक जड़ा था। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि संजू सैमसन हैं।
संजू सैमसन को नहीं मिला मौका
अफगानिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में फैंस को उम्मीद थी कि रोहित शर्मा संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर न सही, मगर बतौर बल्लेबाज जरूर मौका देंगे, लेकिन रोहित शर्मा ने ऐसा नहीं किया। प्लेइंग 11 में संजू का नाम न देखकर फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग शुरू कर दी है। आपको बता दें कि संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान शानदार शतक जड़ा था। सीरीज के तीसरे मैच में उन्होंने 114 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेल टीम इंडिया के जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
इस मुकाबले में जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर शामिल किया गया है। जितेश के अलावा तिलक वर्मा भी प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं जो पिछले कुछ मैचों से टी20 में फ्लॉप रहे हैं। वहीं संजू ने अपने पिछले टी20 मैच में सिर्फ 26 गेंदों पर 40 रन बनाए थे। संजू के साथ पहले भी ऐसा होता रहा है। यही कारण है कि फैंस अपने गुस्से को रोक न पाए और उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू कर दी।
फैंस को आया गुस्सा
अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार।
यह भी पढ़ें
IND vs AFG: टी20 सीरीज शुरू होते ही टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, चोटिल हुआ ये स्टार खिलाड़ी
IND vs AFG : रोहित शर्मा की T20I में वापसी, प्लेइंग इलेवन में इन प्लेयर्स को नहीं मिला मौका