Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AFG: कोहली-कोहली के नारे से गूंजा दिल्ली का स्टेडियम, नवीन का वीडियो हुआ वायरल

IND vs AFG: कोहली-कोहली के नारे से गूंजा दिल्ली का स्टेडियम, नवीन का वीडियो हुआ वायरल

IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Oct 11, 2023 15:18 IST, Updated : Oct 11, 2023 15:18 IST
IND vs AFG
Image Source : GETTY/TWITTER अफगानिस्तान के गेंदबाज नवीन उल हक और भारतीय फैंस

भारत और अफगानिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला दिल्ली में खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। इस दौरान फैंस को नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच होने वाले टक्कर का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में फैंस ने नवीन उल हक को देख कोहली-कोहली के नारे लगाने लगे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं।

कोहली-कोहली के नारे

भारत-अफगानिस्तान के बीच मैच शुरू होने से पहले खिलाड़ी मैदान पर वार्मअप कर रहे थे। यह वीडियो उस समय का ही है। वार्मअप के दौरान जब अफगानिस्तान के खिलाड़ी नवीन उल हक मैदान पर उतरे वैसी ही फैंस कोहली के नाम से उन्हें चिढ़ाने लगे। हालांकि नवीन ने इसपर कोई भी रिएक्शन नहीं दिया। वह अपने वार्मअप में ही बिजी नजर आए। नवीन उल हक को पहले भी ऐसे नारों का सामना करना पड़ा है। हालांकि नवीन और कोहली अभी तक आमने-सामने नहीं आए हैं।

धर्मशाला का वीडियो

आईपीएल के दौरान हुआ था विवाद

आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी के बीच खेले गए एक मुकाबले के दौरान विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच तोड़ी गर्मा-गर्मी हुई थी। इस घटना के बाद पहली बार दोनों खिलाड़ी आपस में मैच खेल रहे हैं। फैंस को इन्हीं दोनों की टक्कर के लिए इस मैच का इंतजार था। मैच शुरू होने से पहले ही नवीन उल हक का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है। जहां फैंस इन दोनों के बीच टक्कर को लेकर बातें कर रहे हैं। नवीन उल हक इससे पहले जब धर्मशाला में बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेल रहे थे उस दौरान भी फैंस ने उन्हें देख कोहली-कोहली के नारे लगाए थे। उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खुब वायरल है।

यह भी पढ़ें

मोहम्मद सिराज को जोर का झटका, शाहीन अफरीदी को भी नुकसान

बाबर आजम को भारी नुकसान, विराट कोहली को जबरदस्त फायदा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail