भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी अक्षर पटेल ने एक खास कीर्तिमान अपने नाम किया। बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। इंदौर में दूसरे मैच में अपने 4 ओवर के कोटे में सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट लिए। इस सीरीज में उनके नाम 4 विकेट हो गए हैं। इसी के साथ उन्होंने एक कीर्तिमान भा अपने नाम कर लिया है।
अक्षर पटेल के नाम नया कीर्तिमान
अक्षर पटेल टी20 क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने वाले 11वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इसमें से उन्होंने भारत के लिए 52 मैचों में टी20 इंटरनेशनल में 49 विकेट ले लिए हैं। अक्षर ने अपनी गेम-चेंजिंग स्पैल के दौरान इस कीर्तिमान को हासिल किया। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ होलकर स्टेडियम में दूसरे टी20 मैच में अर्धशतक लगाकर खेल रहे गुलबदीन नायब का बड़ा विकेट मिला।
पावरप्ले के अंतिम ओवर में अक्षर पटेल को आक्रमण में लाया गया और उन्होंने कप्तान इब्राहिम जादरान को एक फ्लाइटेड डिलीवरी दी जो ऑफ-स्टंप के उपर लगी। अक्षर के विकेट ने अफगानिस्तान को बैकफुट को धकेल दिया। यहां से अफगानिस्तान के गुलबदीन नायब ने तेजी से बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया और टीम को वह एक दमदार स्कोर तक लेकर जा रहे थे। तब ही अक्षर ने उन्हें भी आउट कर दिया और इसके बाद से अफगानिस्तान की टीम वापसी नहीं कर सकी।
चुने गए प्लेयर ऑफ द मैच
मैच के 12वें ओवर में अक्षर पटेल ने गुलबदीन नैब का बड़ा विकेट हासिल किया। अफगानिस्तान के पूर्व वनडे कप्तान नायब 34 गेंदों पर 57 रन बनाकर मजबूत दिख रहे थे। हालांकि, नायब अक्षर की लेंथ डिलीवरी की धीमी गति से धोखा खा गए क्योंकि उन्होंने इसे सीधे मिड-विकेट पर रोहित के पास मार दिया। जहां कप्तान ने उनका कैच लपक लिया। अक्षर को उनके इस स्पेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बल्लेबाज
- युजवेंद्र चहल - 290 मैचों में 336
- पीयूष चावला - 284 मैचों में 302
- आर अश्विन - 309 मैचों में 301
- भुवनेश्वर कुमार - 270 मैचों में 288
- अमित मिश्रा - 258 मैचों में 284
- जसप्रित बुमरा - 212 मैचों में 260
- हरभजन सिंह - 268 मैचों में 235
- जयदेव उनादकट - 180 मैचों में 218
- रवींद्र जड़ेजा - 310 मैचों में 216
- हर्षल पटेल - 178 मैचों में 209
- अक्षर पटेल - 234 मैचों में 200
यह भी पढ़ें
IND vs AFG: शिवम दुबे ने इस खास क्लब में की विराट कोहली की बराबरी, अब सिर्फ युवराज सिंह से पीछे
IND vs AFG: विराट कोहली ने T20I में वापसी करते ही रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने इकलौते क्रिकेटर