IND vs AFG 3rd T20I: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और तीसरा टी20 मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इसी के साथ उन्होंने 14 महीने से चलते आ रहे एक लंबे इंतजार को भी खत्म कर दिया है।
रोहित शर्मा का टोटका आया काम
रोहित शर्मा ने आखिरकार इस सीरीज में अपना खाता खोल लिया है। वह सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में बिना खाता खोले आउट हो गए थे। इन दोनों ही मैचों में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। लेकिन इस बार उन्होंने अपने फैसले को बदला और वह खाता खोलने में भी कामयाब रहे। बता ये उन्होंने 14 महीनों के बाद टी20I मैच में रन बनाया है। इस सीरीज से पहले वो टी20I टीम से बाहर चल रहे थे।
आखिरी मैच में मिला इन खिलाड़ियों को मौका
टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया का ये आखिरी टी20 मैच है। इस मैच में रोहित शर्मा ने बेंच स्ट्रेंथ को मौका दिया है। संजू सैमसन, आवेश खान और कुलदीप यादव को इस मैच में खेलने का मौका मिला है। अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा और अक्षर पटेल को इस मैच में आराम दिया गया है। ये तीनों खिलाड़ी शुरुआती दोनों मैचों में प्लेइंग 11 का हिस्सा थे।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत की प्लेइंग इलेवन : यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, अवेश खान।
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, मोहम्मद सलीम सफी, फरीद अहमद मलिक।
ये भी पढ़ें
T20 विश्व कप 2024 से पहले आखिरी मुकाबला, रोहित शर्मा ने किया पूरी टीम को खुश
IND vs ENG : टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होगी इंग्लैंड सीरीज, अंग्रेजों से लेना होगा लोहा