Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AFG: बारिश की भेंट चढ़ेगा भारत-अफगानिस्तान के बीच तीसरा टी20 मैच? जानें कैसा रहने वाला है मौसम

IND vs AFG: बारिश की भेंट चढ़ेगा भारत-अफगानिस्तान के बीच तीसरा टी20 मैच? जानें कैसा रहने वाला है मौसम

IND vs AFG 3rd T20I: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा।

Written By: Mohid Khan
Published : Jan 17, 2024 6:00 IST, Updated : Jan 17, 2024 6:22 IST
ind vs afg
Image Source : GETTY/ICC भारत बनाम अफगानिस्तान

IND vs AFG 3rd T20I Weather Report: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा टी20 मैच आज (17 जनवरी) बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया पहले दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर चुकी है। अब उसकी निगाहें सीरीज को क्लीन स्वीन करने पर बनी हुई है। ऐसे में आइए जानते हैं मैच के दौरान बेंगलुरु का मौसम कैसा रहने वाला है। 

बेंगलुरु में आज कैसा रहेगा मौसम? 

सीरीज का आखिरी मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। मौसम विभाग के मुताबिक मैच के दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। लेकिन क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि बारिश के आसार ना के बराबर हैं। ऐसे में क्रिकेट फैंस को पूरा मैच देखने को मिल सकता है। 

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के आंकड़े

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभी तक 9 टी20 मैच खेले गए हैं। इनमें से 8 मैचों का नतीजा निकला है। 3 बार यहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है जबकि 5 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है। भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां 7 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें से 3 बार जीत जबकि 3 बार हार झेलनी पड़ी। वहीं, 1 मैच रद्द रहा है। 

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), गिल, जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार।

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम: 

इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद,मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नईब।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement