Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND v WI: रोहित शर्मा आज T20I क्रिकेट में बन सकते हैं किंग, इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड से 44 रन दूर

IND v WI: रोहित शर्मा आज T20I क्रिकेट में बन सकते हैं किंग, इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड से 44 रन दूर

भारत और वेस्टइंडीज के बीच ईडन गार्डन्स में 3 मैचों की T20I सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 20 फरवरी, रविवार को खेला जाना है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : February 20, 2022 13:20 IST
रोहित शर्मा (फाइल फोटो)
Image Source : GETTY रोहित शर्मा (फाइल फोटो)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच ईडन गार्डन्स में 3 मैचों की T20I सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 20 फरवरी, रविवार को खेला जाना है। भारत पहले 2 मुकाबले जीतकर T20I सीरीज पर कब्जा कर चुका है। ऐसे में भारतीय टीम तीसरा मुकाबला जीतने के साथ लगातार दूसरी सीरीज में विंडीज का क्लीन स्वीप करना चाहेगी।

भारत और वेस्टइंडीज जब तीसरे मुकाबलें में भिड़ेंगी तो कई बड़े रिकॉर्ड निशाने पर होंगे। दरअसल, रोहित के पास सीरीज के आखिरी मैच में T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का सुनहरा मौका होगा। 

T20I क्रिकेट में अभी सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में टॉप पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल हैं जिनके नाम 108 पारियों में 3299 रन दर्ज हैं। दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जो 89 पारियों में 3296 रन बना चुके हैं। इस मामलें में तीसरे पायदान पर रोहित शर्मा हैं जिनके नाम 113 पारियों में 3256 रन दर्ज हैं। कोहली तीसरे मैच का हिस्सा नहीं हैं जिसके चलते रोहित के पास नंबर 1 बनने का मौका है। रोहित अगर आज के मैच में 44 रन बना देते हैं तो वह गुप्टिल को पछाड़ T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन 

  • मार्टिन गुप्टिल- 3299 रन
  • विराट कोहली- 3296 रन
  • रोहित शर्मा- 3256 रन
  • पॉल स्टर्लिंग- 2724 रन
  • एरोन फिंच- 2686 रन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement