भारत ने लखनऊ में खेले गए पहले T20I मुकाबले में श्रीलंका को 62 रनों से मात देकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारत की जीत के हीरो इशान किशन रहे जिन्होंने 89 रनों की पारी खेली। वहीं, श्रेयस अय्यर ने नाबाद रहते हुए 57 रनों का योगदान दिया।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इशान किशन और श्रेयस अय्यर के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 199 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें कप्तान रोहित शर्मा के 44 रनों का भी योगदान रहा। भारत के 199 रनों के जवाब में श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। भारत की ओर से गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और वेंकटेश अय्यर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत की T20I क्रिकेट में ये लगातार 10वीं जीत है। T20I क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा 12 जीत का रिकॉर्ड अफगानिस्तान और रोमानिया के नाम दर्ज है। यही नहीं, रोहित की कप्तानी में खेले गए 16 मैचों में भारतीय टीम की ये 15वीं जीत है।
घर में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा T20I जीत
15 - इयोन मोर्गन (25 मैच)
15 - रोहित शर्मा (16 मैच)
15- केन विलियमसन (30 मैच)
14 - एरोन फिंच (25 मैच)
13 - विराट कोहली (23 मैच)