सेंचुरियन में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पहले दिन भारत के चेतेश्वर पुजारा पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए। पुजारा को लुंगी एनगिडी ने कीगन पीटरसन के हाथों कैच आउट कराया। इस तरह पुजारा के नाम एक बड़ा और शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
दरअसल, पुजारा टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार डक पर आउट हुए और क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में 10 से ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले 26वें भारतीय खिलाड़ी बन गए। इसके साथ ही पुजारा ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के 10 बार डक पर आउट होने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। पुजारा भारत के लिए नंबर 3 पर सबसे ज्यादा डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
यही नहीं, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब पुजारा पहली ही गेंद पर आउट यानी गोल्डन डक का शिकार बने। दिलचस्प बात ये है कि पुजारा को दोनों बार गोल्डन डक पर आउट करने वाले लुंगी एनगिडी ही हैं। इससे पहले साल 2018 में सेंचुरियन में खेले गए टेस्ट मैच में एनगिडी ने पुजारा को पहली ही गेंद पर रन आउट किया था।
टेस्ट में नंबर 3 पर सबसे ज्यादा डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज
9: चेतेश्वर पुजारा
8: दिलीप वेंगसरकर
7 : राहुल द्रविड़