Highlights
- मोहम्मद सिराज चोट के कारण तीसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे, कोहली ने की पुष्टि।
- सिराज पहले टेस्ट की दोनों पारियों में कुल 3 विकेट चटकाने में सफल रहे थे।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को लेकर एक बड़ी खबर आई है। दरअसल, मोहम्मद सिराज चोट के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। कप्तान विराट कोहली ने तीसरे टेस्ट से पहले प्रेंस कॉन्फ्रैंस में ये जानकारी दी।
कोहली ने कहा कि जोहानिसबर्ग में दूसरे टेस्ट में भारत की 7 विकेट की हार के दौरान चोटिल हुए सिराज तीसरे और अंतिम टेस्ट में नहीं खेलेंगे। सिराज की पैर की मांसपेशियों में चोट है।
सिराज दूसरे मैच की पहली पारी में गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके बाद उनके तीसरे टेस्ट से बाहर होने की आशंका जताई जा रही थी। इस पर अब कोहली ने मुहर लगा दी। सिराज पहले टेस्ट की दोनों पारियों में कुल 3 विकेट चटकाने में सफल रहे थे जबकि दूसरे मैच में एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे।
कोहली ने प्रेंस कॉन्फ्रैंस में सिराज के अलावा रवींद्र जडेजा का भी जिक्र किया। कोहली ने कहा, ''जडेजा की वैल्यू से हर कोई वाकिफ है, लेकिन अश्विन ने इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन किया है। अश्विन टीम में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं। जडेजा चोटिल है और ऐसे में अश्विन उनकी गैर मौजूदगी में बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं।"