Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. U19 World Cup: नेपाल से जीतते ही सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी टीम इंडिया, जानें कैसे देख सकेंगे Live मैच

U19 World Cup: नेपाल से जीतते ही सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी टीम इंडिया, जानें कैसे देख सकेंगे Live मैच

India U19 vs Nepal U19 Live: भारत और नेपाल के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप में आज मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया अगर जीत हासिल कर लेती है तो वह सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेंगे।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Feb 02, 2024 7:00 IST, Updated : Feb 02, 2024 7:00 IST
IND U19 vs NEP U19
Image Source : TWITTER (ICC) भारत बनाम नेपाल अंडर 19 वर्ल्ड कप

IND U19 vs NEP U19 World Cup 2024 Live Streaming: भारत अंडर-19 मेंस क्रिकेट टीम शुक्रवार, यानी की आज ब्लोमफोंटेन में ICC अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 के अपने अंतिम ग्रुप 1 सुपर सिक्स मुकाबले में नेपाल अंडर-19 टीम से भिड़ेगी। टूर्नामेंट की पसंदीदा मानी जाने वाली भारत U19 क्रिकेट टीम ने अब तक अपने सभी मैच जीते है। छह अंकों के साथ, उदय सहारन के नेतृत्व वाले मौजूदा चैंपियन टीम इस वक्त सुपर 6 के ग्रुप 1 में टॉप पर है। इसके विपरीत, नेपाल को अभी तक सुपर 6 में जीत हासिल करना बाकी है। नेपाल के मुकाबले टीम इंडिया इस मैच में काफी मजबूत नजर आ रही है। ऐसे में टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी।

भारत अंडर-19 बनाम नेपाल अंडर-19 ICC मेंस अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 मैच से जुड़ी जरूरत जानकारियां

कब खेला जाएगा भारत अंडर-19 बनाम नेपाल अंडर-19 वर्ल्ड कप मैच ?

भारत और नेपाल अंडर-19 टीम के बीच वर्ल्ड कप 2024 का मैच 2 फरवरी (शुक्रवार) को खेला जाएगा।

कितने बजे से खेला जाएगा भारत बनाम नेपाल अंडर 19 वर्ल्ड कप मैच ?

भारत बनाम नेपाल अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे IST से शुरू होगा।

कहाँ खेला जाएगा भारत अंडर-19 बनाम नेपाल अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 मैच ?

भारत अंडर-19 और नेपाल अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का मैच ब्लोमफोंटेन के मैंगौंग ओवल में खेला जाएगा।

कौन से टीवी चैनल पर देख सकेंगे भारत अंडर-19 बनाम नेपाल अंडर-19 विश्व कप 2024 मैच?

भारत और नेपाल के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। ऐसे में आप स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर इस मैच का लाइव एक्शन देख सकेंगे।

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भारत बनाम नेपाल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में कहां देखें?

भारत अंडर-19 बनाम नेपाल अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 मैच डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा।

U19 वर्ल्ड कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

भारत U19: उदय सहारन (कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, अरवेल्ली अवनीश राव, सौम्य कुमार पांडे, मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन, धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी और नमन तिवारी

नेपाल U19: देव खनाल (कप्तान), अर्जुन कुमल, आकाश त्रिपाठी, दीपक प्रसाद डुमरे, दुर्गेश गुप्ता, गुलशन कुमार झा, दीपेश प्रसाद कंदेल, बिशाल बिक्रम केसी, सुभाष भंडारी, दीपक बोहरा, दीपक बोहरा, उत्तम रंगू थापा मैकर, बिपिन रावल , तिलक राज भंडारी, आकाश चंद

यह भी पढ़ें

ICC U19 Cricket World Cup: सुपर सिक्स में भारत के सामने नेपाल की चुनौती, जानें पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड रिकॉर्ड

'अचानक मुझे कॉल आया...'; भारतीय टीम में चयन के बाद सरफराज ने अब बताया क्या था उनका पहला रिएक्शन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement