Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND U19 vs IRE U19: भारत की लगातार दूसरी जीत, वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन जारी

IND U19 vs IRE U19: भारत की लगातार दूसरी जीत, वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन जारी

IND U19 vs IRE U19: अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारतीय टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में आयरलैंड को 201 रनों से हरा दिया है। जीत के साथ टीम इंडिया अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है।

Written By: Rishikesh Singh
Updated on: January 25, 2024 21:27 IST
U19 World Cup 2024- India TV Hindi
Image Source : IRELAND CRICKET IND U19 vs IRE U19

IND U19 vs IRE U19: भारत की U19 टीम ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में अपना लगातार दूसरे मैच में जीत हासिल की है। उन्होंने आयरलैंड U19 टीम को हराया है। भारत U19 टीम ने 201 रनों से यह मैच अपने नाम किया है। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी की और 301 रन बनाए और दूसरी पारी में उन्होंने आयरलैंड की टीम को सिर्फ 100 रन पर ऑलआउट कर दिया। मुशीर खान के शतक के बाद नमन तिवारी और स्वामी पांडे की धारदार गेंदबाजी से भारत ने यह मैच जीता

मुशीर ने खेली दमदार पारी

मुशीर खान ने मात्र 106 गेंदों में महत्वपूर्ण 118 रन बनाए और भारत के U19 कप्तान ने भी महत्वपूर्ण 75 रन बनाए। भारत U19 के नमन तिवारी ने चार विकेट लिए और सौम्य कुमार पांडे ने तीन विकेट लिए। भारत के 302 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम बाएं हाथ के तेज गेंदबाज तिवारी (53 रन पर चार विकेट) और बाएं हाथ के स्पिनर पांडे (21 रन पर तीन विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 29.3 ओवर में सिर्फ 100 रन पर ढेर हो गई। 

आयरलैंड की ओर से 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए डेनियल फोर्किन ने सर्वाधिक नाबाद 27 रन बनाए। टीम ने 45 रन तक ही आठ विकेट गंवा दिए थे और उसकी हार का अंतर और बड़ा हो सकता था लेकिन फोर्किन ने ओलिवर रिली (15) के साथ नौवें विकेट के लिए 39 और लिन लुटोन (07) के साथ अंतिम विकेट के लिए 16 रन जोड़कर टीम का स्कोर तिहरे अंक तक पहुंचाया। फोर्किन और रिली के अलावा दोनों सलामी बल्लेबाज जोर्डन नील (11) और रेयान हंटर (13) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। 

लगभग अगले राउंड में पहुंची टीम इंडिया

इससे पहले भारत ने मुशीर के 118 रन और कप्तान उदय सहारन (84 गेंद में 75 रन) के साथ उनकी 156 रन की साझेदारी से सात विकेट पर 301 रन बनाए। मुशीर ने 106 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके और चार छक्के मारे। मुशीर 66 गेंद में अर्धशतक पूरा करने के बाद अगली 34 गेंद में शतक तक पहुंचे। भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 84 रन से हराया था। दो मैच में दो जीत से भारत ग्रुप ए में चार अंक के साथ टॉप पर है और उसका अगले चरण में जगह बनाना लगभग तय है।

यह भी पढ़ें

रिंकू सिंह को ICC T20I Rankings में छप्परफाड़ फायदा, 39 स्थानों की लगाई छलांग, इस नंबर पर पहुंचे

ICC T20I रैंकिंग में बड़ा बदलाव, टॉप-10 से बाहर हुआ टीम इंडिया का ये स्टार खिलाड़ी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement