IND tour of NZ: भारतीय टीम का दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का सपना एक बार फिर से अधूरा रह गया। रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार वर्ल्ड कप खेलने गई टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में इंग्लैंड क हाथों हारकर बाहर होना पड़ा। हार के बाद कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित समेत अधिकतर सीनियर खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं। जबकि टीम के कई अन्य खिलाड़ी अपने अगले मिशन के लिए न्यूजीलैंड पहुंच चुके हैं।
गौरतलब है कि भारत को न्यूजीलैंड के साथ सीमित ओवर की सीरीज खेलनी है। न्यूजीलैंड की मेजबानी में होने वाली सीरीज में दोनों टीमों के बीच तीन-तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी। न्यूजीलैंड के इस दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने पहले ही दो अलग-अलग टीमों का ऐलान कर दिया था। इसमें टी20 टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या जबकि वनडे की कमान शिखर धवन को सौंपी गई।
बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और अश्विन जैसे कई खिलाड़ियों को आराम दिया है और उनकी जगह इशान किशन और शुभमन गिल जैसे युवाओं को मौका दिया है। खिलाड़ियों के अलावा कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव किया गया है। पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण इस दौरे पर भारत के मुख्य कोच होंगे जबकि मुनीष बाली (फील्डिंग कोच), ऋषिकेश कानिटकर (बल्लेबाजी कोच) और साईराज बहुतुले (गेंदबाजी कोच) सहयोगी स्टाफ का हिस्सा होंगे।
टी20 सीरीज के लिए टीम:
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत, शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।
वनडे के लिए टीम इंडिया:
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।
भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी20 मैच: 18 नवंबर: वेलिंगटन
- दूसरा टी20 मैच: 20 नवंबर: माउंट माउंगानुइक
- तीसरा टी20 मैच: 22 नवंबर: नेपियर
- पहला वन डे मैच: 25 नवंबर: ऑकलैंड
- दूसरा वन डे मैच: 27 नवंबर: हैमिल्टन
- तीसरा वन डे मैच: 30 नवंबर: क्राइस्टचर्च