Highlights
- इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बीच आज होगा मुकाबला
- रोड सेफ्टी सीरीज के पहले सेमीफाइनल में भिड़ेंगी दोनों टीमें
- इंडिया लीजेंड्स है डिफेंडिंग चैंपियन
IND Legends vs AUS Legends LIVE STREAMING: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन के आज से नॉकआउट मुकाबले शुरू हो रहे हैं। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की टीम के बीच खेला जाएगा। इंडिया की कमान जहां सचिन तेंदुलकर के हाथों में है तो वहीं शेन वाटसन ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व कर रहे हैं। दोनों टीमों में से हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर होगी तो वहीं जीतने वाली टीम फाइनल का टिकट पक्का करेगी। इंडिया लीजेंड्स की टीम को हालांकि लीग स्टेज में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला और उसके तीन मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए। जबकि ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने पांच मैच खेले, जिसमें तीन जीते, एक हारे और एक मैच रद्द हुआ। आइए जानते हैं मैच के प्रसारण से जुड़ी अहम जानकारी के बारे में...
कब खेला जाएगा इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बीच सेमीफाइनल मुकाबला?
दोनों टीमों के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज (28 सितंबर) को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल?
इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बीच यह मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?
भारतीय समयानुसार इस मुकाबले का टॉस शाम 7 बजे और मैच की पहली गेंद रात 7:30 बजे डाली जाएगी।
किस चैनल पर देखा जा सकता है मैच?
इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बीच होने वाली इस सीरीज के प्रसारण अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। ऐसे में सभी मैच सोनी के स्पोर्ट्स चैनल पर देखे जा सकते हैं।
कहां देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर देखी जा सकती है। इसके साथ मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर और ताजा अपडेट https://www.indiatv.in/sports पर भी पढ़ी जा सकती है।
दोनो टीमों का स्क्वॉड
इंडिया लीजेंड्स: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, हरभजन सिंह, नमन ओझा, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, मुनफ पटेल, एस बद्रीनाथ, मनप्रीत गोनी, राहुल शर्मा, राजेश पवार, अभिमन्यु मिथुन और स्टुअर्ट बिन्नी।
ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स: शेन वाटसन (कप्तान), एलेक्स डूलन, बेन डंक, ब्रैड हॉग, ब्रेड हैडिन, स्टुअर्ट क्लार्क, ब्रेट ली, ब्राइस मैकगेन, कलम फर्ग्यूसन, कैमरॉन वाइट, जार्ज हॉरलिन, जेसन क्रेजा, जॉन हेस्टिंग, नैथन रेयरडॉन, चैड सेयर्स, नैथन रेयरडान।