IND-C vs AUS-C Dream11 Prediction: वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स लीग 2024 में आज दोनों सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे, जिसमें दूसरा सेमीफाइनल मैच युवराज सिंह कप्तानी में खेल रही इंडिया चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच होगा। इंडिया चैंपियंस टीम का इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार देखने को नहीं मिला लेकिन टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह जरूर बनाने में कामयाब रही। लीग स्टेज में इंडिया चैंपियंस ने 5 मैचों में खेलते हुए 2 में जहां जीत दर्ज की तो वहीं 3 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की बात की जाए तो उन्होंने ब्रेट ली की कप्तानी में खेलते हुए 5 मैचों में से 4 को अपने नाम किया। हम आपको इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन टीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप कौन से खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दे सकते हैं।
तीन बल्लेबाजों, तीन ऑलराउंडर्स और 3 गेंदबाजों को दें जगह
इंडिया चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच खेले जाने वाले इस सेमीफाइनल मुकाबले के लिए आप अपनी ड्रीम इलेवन टीम में विकेटकीपर के रूप में 2 खिलाड़ियों को शामिल कर सकते हैं जिसमें रॉबिन उथप्पा और बेन डंक का नाम शामिल है। उथप्पा भले ही बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके हैं लेकिन इस मैच में वह बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। वहीं बेन डंक का जबरदस्त फॉर्म अब तक बल्ले से देखने को मिला है। इसके बाद प्रमुख बल्लेबाजों के विकल्प से आप अरोन फिंच, शॉन मार्श और यूसुफ पठान को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं।
इस टीम में आप तीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों को जगह दे सकते हैं जिसमें युवराज सिंह के अलावा इरफान पठान और डेनियल क्रिश्चियन का नाम शामिल है। क्रिश्चिन का अब तक इस टूर्नामेंट में बल्ले के साथ गेंद से भी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। वहीं गेंदबाजी में आप नाथन कुल्टर नाइल, ब्रेट ली और हरभजन सिंह को अपनी इस टीम में शामिल कर सकते हैं।
डंक को बनाए कप्तान, क्रिश्चियन को उपकप्तान
आप अपनी इंडिया चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले की ड्रीम 11 टीम में कप्तान के रूप में बेन डंक को चुन सकते हैं, जिनके बल्ले से पिछले मुकाबले में सिर्फ 34 गेंदों में शतकीय पारी देखने को मिली थी। वहीं उपकप्तान आप डेनियल क्रिश्चियन को बना सकते हैं जो बल्ले और गेंद दोनों से आपको प्वाइंट दिला सकते हैं।
इंडिया चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस सेमीफाइनल मैच की बेस्ट ड्रीम 11 टीम:
विकेटकीपर - रॉबिन उथप्पा, बेन डंक (विकेटकीपर)।
बल्लेबाज - अरोन फिंच, शॉन मार्श, यूसुफ पठान।
ऑलराउंडर - युवराज सिंह, डेनियल क्रिश्चियन (उपकप्तान), इरफान पठान।
गेंदबाज - नाथन कुल्टर नाइल, हरभजन सिंह, ब्रेट ली।
ये भी पढ़ें
IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ कैसा हो सकता है टीम इंडिया का स्क्वाड, इन खिलाड़ियों की छुट्टी संभव
शाहीन अफरीदी का आरोपों के बीच सामने आया पोस्ट, Video शेयर कर लिख दी ये बात