IND-C vs SA-C WCL 2024 LIVE: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड 2024 यानी डब्ल्यूसीएल में आज इंडिया चैंपियंस का मुकाबला साउथ अफ्रीका चैंपियंस के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में इंडिया चैंपियंस की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। साउथ अफ्रीका चैंपियंस टीम की तरफ से इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें उन्होंने 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 210 रनों का स्कोर बनाया। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका चैंपियंस की तरफ से जैक्स स्नाइमन 73 रन तो वहीं रिचर्ड लेवी ने 60 रनों की पारी खेली। वहीं इंडिया चैंपियंस की तरफ से गेंदबाजी में हरभजन सिंह ने 4 विकेट हासिल किए।
इसके जवाब में इंडिया चैंपियंस की टीम 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी और उसे 54 रनों से मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इंडिया चैंपियंस की तरफ से यूसुफ पठान ने 54 जबकि इरफान पठान ने 35 रनों की पारियां जरूर खेली। साउथ अफ्रीका चैंपियंस की तरफ से गेंदबाजी में वर्नोन फिलेंडर ने 2 जबकि इमरान ताहिर, चार्ल्स लांगवेल्डट और जैक्स स्नाइमन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। इस मैच में इंडिया चैंपियंस ने हार के बावजूद सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है।
इंडिया चैंपियंस की प्लेइंग 11 - रॉबिन उथप्पा (विकेट कीपर), इरफान पठान, सुरेश रैना, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, पवन नेगी, हरभजन सिंह, नमन ओझा, विनय कुमार, राहुल शुक्ला, धवल कुलकर्णी।
साउथ अफ्रीका चैंपियंस की प्लेइंग 11 - रिचर्ड लेवी (विकेट कीपर), जैक्स कैलिस (कप्तान), सारेल एर्वी, जैक्स स्नीमैन, नील मैकेंजी, डेन विलास, रयान मैकलारेन, वर्नोन फिलेंडर, चार्ल लैंगवेल्ट, रोरी क्लेनवेल्ट, इमरान ताहिर।