Saturday, March 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IML 2025: इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच होगा खिताबी मुकाबला, दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका को मिली हार

IML 2025: इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच होगा खिताबी मुकाबला, दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका को मिली हार

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 का दूसरा सेमीफाइनल श्रीलंका मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम रायपुर में खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज मास्टर्स ने 6 रनों से रोमांचक जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बनाई।

Written By: Hitesh Jha
Published : Mar 14, 2025 23:30 IST, Updated : Mar 15, 2025 6:28 IST
Sachin Tendulkar & Brain Lara
Image Source : IML/X सचिन तेंदुलकर & ब्रायन लारा

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का दूसरा सेमीफाइनल 14 मार्च को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम रायपुर में खेला गया। इस रोमांचक मैच में वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम ने 6 रनों से रोमांचक जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। इंडिया मास्टर्स की टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है और अब उनका सामना 16 मार्च को वेस्टइंडीज मास्टर्स के साथ होगा। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका मास्टर्स की टीम 20 ओवर बैटिंग करने के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना सकी। 

दिनेश रामदीन और चैडविक वॉल्ट्न ने खेली अच्छी पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज मास्टर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में ओपनर ड्वेन स्मिथ की बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उसके बाद विलियम पर्किंस और लेंडल सिमंस ने टीम को स्कोर 44 तक पहुंचाया, तभी टीम को दूसरा झटका लगा। सिमंस 12 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए, उसके बाद तुरंत बाद ही पर्किंस भी 30 गेंदों में 24 रनों की धीमी पारी खेलकर चलते बने। उसके बाद कप्तान ब्रायन लारा ने पारी को संभाला, वो 33 गेंदों में 41 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। वहीं निचले क्रम में आकर दिनेश रामदीन और चैडविक वॉल्टन ने तेज पारी खेलकर टीम को 179 के स्कोर तक पहुंचाया। रामदीन 22 गेंदों में 50 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए। वहीं वॉल्टन ने 20 गेंदों में 31 रनों की अच्छी पारी खेली।

बेकार गई गुणरत्ने की अर्धशतकीय पारी

180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका मास्टर्स को अच्छी शुरुआत मिली। कुमार संगाकार और उपुल थरंगा ने पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े। संगकारा 15 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद लाहिरू थिरिमाने बल्लेबाजी करने आए और 7 गेंदों में सिर्फ 9 रन बना पाए। 57 के स्कोर पर थरंगा भी चलते बने। उनके आउट होने के बाद एश्ले गुणरत्ने ने एक छोर संभालकर रखा लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। आखिरी ओवर में श्रीलंका मास्टर्स को जीत के लिए 15 रनों की जरूरत थी, लेकिन वहां उनकी टीम सिर्फ 8 रन ही बना सकी। गुणरत्ने 42 गेंदों में 66 रन बनाकर नाबाद लौटे और वो टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वेस्टइंडीज की टीम की तरफ से टीनो बेस्ट ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं ड्वेन स्मिथ ने दो विकेट अपने नाम किए।

यह भी पढ़ें

टीम इंडिया के पास साल 2025 में एक और ICC ट्रॉफी जीतने का मौका, भारत करेगा मेजबानी

WPL 2025: फाइनल में इन दो खिलाड़ियों के पास इतिहास रचने का मौका, एक को चाहिए सिर्फ 3 रन

 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement