
भारत में खेले जा रहे इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 के सेमीफाइनल में श्रीलंका मास्टर्स, इंडिया मास्टर्स, वेस्टइंडीज मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने जगह पक्की की। 13 मार्च को टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स और इंडिया मास्टर्स के बीच खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया मास्टर्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए। टीम की तरफ से युवराज सिंह ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और 30 गेंदों में 59 रन बनाकर आउट हुए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की टीम 18.1 ओवर में 126 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से बेन कटिंग ने सबसे ज्यादा 30 गेंदों में 39 रन बनाए। वहीं शॉन मार्श, बेन डंक और नाथन रियरडन, तीनों ने 21-21 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से शाहबाज नदीम ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।