Imad Wasim India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज 9 जून को न्यूयॉर्क के मैदान पर महामुकाबला खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जा जाएगा। भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों के बीच ऐसे प्लेयर्स हैं, जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकते हैं। भारत के खिलाफ मैच से पहले ही पाकिस्तानी टीम के स्टार ऑलराउंडर इमाद वसीम फिट हो गए हैं। उनकी प्लेइंग इलेवन में एंट्री भी सकती है।
शादाब खान ने किया खराब प्रदर्शन
शादाब खान पिछले कुछ मैचों से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। वह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। विरोधी टीमों के बल्लेबाजों ने उनकी गेंदों पर खूब रन बनाए हैं। अमेरिका के खिलाफ मैच में वह बुरी तरह से फ्लॉप हुए। उन्होंने अपने तीन ओवर में 27 रन दिए और वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वह अच्छा करने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 55 रन और चौथे टी20 मैच में 20 रन लुटाए थे। इन दोनों मैचों में विकेट से उनका हाथ खाली रहा। इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ मैच में उन्होंने 54 रन दिए थे।
इमाद वसीम को मिल सकती है प्लेइंग इलेवन में एंट्री
खराब प्रदर्शन की वजह से शादाब खान के प्लेइंग इलेवन में होने पर सवाल उठाए जा रहे हैं। ऐसे में भारत के खिलाफ मैच के लिए शादाब खान को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह इमाद वसीम को चांस मिल सकता है। इमाद अब पूरी तरह से फिट हैं। पिछले कुछ समय से वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वह चोटिल होने की वजह से अमेरिका के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे।
पाकिस्तानी टीम के लिए अहम है मुकाबला
भारत के खिलाफ होने वाला मैच पाकिस्तान के लिए बहुत ही अहम है। क्योंकि पाकिस्तानी टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने शुरुआती मैच में अमेरिका के खिलाफ सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा है। अगर पाकिस्तानी टीम भारतीय टीम के खिलाफ भी मैच हार जाती है, तो उसके लिए आगे की राह मुश्किल हो जाएगी। क्योंकि अमेरिका की टीम पहले ही दो मैच जीतकर ग्रुप-ए के प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर मौजूद है। ऐसे में सुपर-8 में पहुंचने के लिए पाकिस्तानी टीम को भारत के खिलाफ जीत की आवश्यकता है।
भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन:
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, उस्मान खान, फखर जमां, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी।
यह भी पढ़ें
T20 World Cup 2024: पाकिस्तान के लिए राहत भरी खबर, भारत के खिलाफ मैच के लिए फिट हुआ चोटिल ऑलराउंडर