Saturday, October 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान को लगा झटका, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच से अचानक बाहर हुआ ये खिलाड़ी

पाकिस्तान को लगा झटका, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच से अचानक बाहर हुआ ये खिलाड़ी

पाकिस्तान टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला मैच 6 जून को यूएसए के खिलाफ खेलना है, लेकिन इमाद वसीम इस मैच में नहीं खेल पाएंगे।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Updated on: June 05, 2024 11:22 IST
imad wasim - India TV Hindi
Image Source : GETTY पाकिस्तान को लगा झटका, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले मैच से अचानक बाहर हुआ ये खिलाड़ी

Pakistan Cricket Team T20 World Cup 2024: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले ही मैच में बड़ा झटका लग गया है। पाकिस्तानी टीम को अपना पहला मैच 6 जून को यूएसए के खिलाफ खेलना है, लेकिन इससे पहले ही टीम का स्टार खिलाड़ी इस मुकाबले से बाहर हो गया है। टीम के कप्तान बाबर आजम ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है। इससे टीम को नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। 

इमाद वसीम नहीं खेल पाएंगे पहला मुकाबला 

पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम को अमेरिका के खिलाफ पाकिस्तान के टी20 विश्व कप 2024 के पहले मैच से बाहर कर दिया गया है। कप्तान बाबर आजम ने वसीम के खेलने को लेकर तस्वीर साफ कर दी है। बताया जा रहा है कि साइड स्ट्रेन के कारण वे खेल नहीं पा रहे हैं। बाबर आजम ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण हैं, लेकिन इमाद वसीम पहले मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। हालांकि, बाबर ने उम्मीद जताई कि वसीम जल्द ही अगले मैचों के लिए फिट हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इमाद पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन हमें उम्मीद है कि वह बाकी मैचों में टीम के साथ जुड़ेंगे। पाकिस्तान को अपना पहला विश्व कप मैच 6 जून को संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ खेलना है। अमेरिकी टीम ने अपने पहले टी20 विश्व कप मुकाबले में कनाडा को हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। 

9 जून को भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला

फिलहाल पाकिस्तान की सबसे बड़ी टेंशन 6 नहीं बल्कि 9 जून को लेकर है। 6 जून को यूएसए के खिलाफ भिड़कर पाकिस्तानी टीम का अगला मैच 9 तारीख को टीम इंडिया से होना है। तैयारी भी पाकिस्तानी टीम इसी मैच की कर रही है। फोकस भी उसी मैच को लेकर है। लेकिन अमेरिका की टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन पिछले कुछ वक्त में दिखाया है, उससे साफ है कि वो भी पाकिस्तान को हरा सकते हैं। ऐसे में आने वाले कुछ मैच काफी रोचक होने वाले हैं, जिन पर आपको नजर रखनी चाहिए। 

पाकिस्तान की टीम: बाबर आजम (कप्तान), सैम अयूब, मोहम्मद रिजवान, आजम खान, शादाब खान, फखर जमान, उस्मान खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अबरार अहमद, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ।

यह भी पढ़ें 

T20 World Cup 2024 में पहला मैच हुआ रद्द, बारिश की वजह से इन टीमों के बीच पूरा नहीं हुआ मुकाबला

टेस्ट स्क्वाड का हुआ ऐलान, इन प्लेयर्स को दिखाया गया बाहर का रास्ता, ये खिलाड़ी कप्तान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement