Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup 2024: पाकिस्तान के लिए राहत भरी खबर, भारत के खिलाफ मैच के लिए फिट हुआ चोटिल ऑलराउंडर

T20 World Cup 2024: पाकिस्तान के लिए राहत भरी खबर, भारत के खिलाफ मैच के लिए फिट हुआ चोटिल ऑलराउंडर

भारत के खिलाफ मैच से पहले ही एक पाकिस्तान का एक स्टार प्लेयर फिट हो गया है। इस प्लेयर को भारत के खिलाफ मैच में प्लेइंग इलेवन में एंट्री मिल सकती है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jun 09, 2024 7:45 IST, Updated : Jun 09, 2024 7:45 IST
Pakistan Cricket Team
Image Source : GETTY Pakistan Cricket Team

India vs Pakistan T20 World Cup 2024: भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों में क्रिकेट बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। जब भी दोनों देशों के बीच मैच होता है, तो फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित होते हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 7 मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें से 6 में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। ऐसे में टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ पलड़ा है। दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूयॉर्क के मैदान पर मैच खेला जाएगा। अब इससे पहले ही पाकिस्तानी टीम के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। 

इमाद वसीम हुए फिट

ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के खिलाफ होने वाले मैच से पहले ही पाकिस्तानी टीम के स्टार ऑलराउंडर इमाद वसीम फिट हो गए हैं। उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। कोच गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान की प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी पुष्टि की है। इमाद को पसलियों में दिक्कत थी। इसी वजह से उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में आखिरी मैच नहीं खेला था। इसके बाद वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में अमेरिका के खिलाफ भी नहीं खेल पाए। 

प्लेइंग इलेवन में मिल सकती है जगह

इमाद वसीम के फिट होते ही पाकिस्तानी टीम को राहत मिली है। क्योंकि टीम में शादाब खान और आजम खान खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ये प्लेयर्स अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। आजम खान की जगह प्लेइंग इलेवन में इमाद की एंट्री हो सकती है। इमाद पिछले कुछ समय से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया है। वह विकेट चटकाने में माहिर हैं और निचले क्रम पर उतरकर ताबड़तोड़ बैटिंग कर सकते हैं। 

संन्यास के बाद की वापसी

इमाद वसीम ने साल 2023 में क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने के लिए उन्होंने संन्यास से वापसी की। उन्होंने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट साइन नहीं किया था। वह सिर्फ इसी वर्ल्ड कप के लिए टीम में आए थे। उन्होंने पाकिस्तानी टीम के लिए 55 वनडे मैचों में 986 रन और 44 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा 72 T20I मैचों में 535 रन और 70 विकेट चटकाए हैं। 

T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तानी टीम: 

बाबर आजम (कप्तान), सैम अयूब, मोहम्मद रिजवान, आजम खान, शादाब खान, फखर जमान, उस्मान खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अबरार अहमद, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ।

यह भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 17 साल बाद दर्ज की जीत, प्वाइंट्स टेबल में पहुंच गई इस स्थान पर

T20 वर्ल्ड कप के किसी मैच में पहली बार हुआ ऐसा, बिना अर्धशतक लगाए ही बन गए इतने ज्यादा रन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement