Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ILT20: आज से शुरू हो रही यूएई टी20 लीग, अडानी ग्रुप की टीम भी आएगी नजर; कैसे देखें भारत में लाइव मैच?

ILT20: आज से शुरू हो रही यूएई टी20 लीग, अडानी ग्रुप की टीम भी आएगी नजर; कैसे देखें भारत में लाइव मैच?

ILT20: यूएई टी20 लीग की शुरुआत 13 जनवरी से हो रही है। 12 फरवरी को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Updated on: January 13, 2023 14:16 IST
यूएई टी20 लीग में कुल 6...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER यूएई टी20 लीग में कुल 6 टीमें ले रही हैं हिस्सा

ILT20: दुनियाभर में इंटरनेशनल क्रिकेट के बीच अब टी20 लीग का सीजन शुरू हो चुका है। ऑस्ट्रेलियाई लीग बिग बैश लीग (BBL) और साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA20) जारी है। वहीं शुक्रवार 13 जनवरी से यूएई टी20 लीग (ILT20) का भी आगाज हो रहा है। इस लीग में कुल 6 टीमें प्रतिभाग करेंगी। इन 6 में से तीन टीमें ऐसी हैं जो आईपीएल की तीन प्रमुख फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की सब फ्रेंचाइजीज हैं। वहीं एक टीम अडानी ग्रुप की भी है। इस टूर्नामेंट का पहली बार आयोजन हो रहा है।

अब हम आपको इस लीग से जुड़ी सभी जानकारियां देंगे। जिसमें आप शेड्यूल से लेकर मैचों के लाइव प्रसारण तक सब कुछ जानेंगे। वैसे तो इस लीग के सभी मैचों के प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे (नाइट मैच) और दिन के मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरू होंगे। जबकि पहले दिन का मुकाबला जो ओपनिंग मैच होगा वो 8.15 बजे रात से शुरू होगा। इस मैच में आमने-सामने होंगी। दुबई कैपिटल्स (Delhi Capitals) और अबु धाबी नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीमें। इन दो टीमों के अलावा इस टूर्नामेंट में एमआई एमिरेट्स (Mumbai Indians), डेजर्स वाइपर्स, गल्फ जायंट्स (Adani Sportsline) और शारजाह वॉरियर्स की टीमें भी हैं।

भारत में कैसे देखें लाइव मैच?

इंटरनेशनल लीग टी20 का भारत में जी (Zee) नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। Zee Cinema, Zee Anmol Cinema, Zee Zest, Zee Thirai, Zee Bangla Cinema, &Pictures HD और &Flix भारत में इस प्रतियोगिता के मैचों का प्रसारण करेंगे। वहीं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आप ZEE5 kr वेबसाइट और ऐप पर इस लीग के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

ओपनिंग सेरेमनी देखना ना भूलें

टूर्नामेंट के पहले दिन मैच से पूर्व ओपनिंग सेरेमनी का भी आयोजन किया जाएगा। इस कारण मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 8.15 से होगी। जबकि आम दिनों पर मैच 7.30 बजे से शुरू होंगे। ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय स्टार रैपर बादशाह भी अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे। दुबई में पहला मैच खेला जाएगा और उससे पहले ही ओपनिंग सेरेमनी लोकल समय के अनुसार शाम 5.30 बजे और भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होगी। 

टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल

यूएई टी20 लीग का पूरा शेड्यूल

Image Source : SCREENGRAB ILT20 WEBSITE
यूएई टी20 लीग का पूरा शेड्यूल

यहां देखें सभी 6 टीमों के स्क्वॉड

MI Emirates: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, निकोलस पूरन, ट्रेंट बोल्ट, आंद्रे फ्लेचर, इमरान ताहिर, समित पटेल, विल स्मीड, जॉर्डन थॉम्पसन, नजीबुल्लाह जादरान, जाहिर खान, फजलहक फारूकी, ब्रैड व्हील, बास डी लीडे, मुहम्मद वसीम, बासिल हमीद, वृत्य अरविंद, जहूर खान, लोरकन टकर, डोमिनिक ड्रेक्स, क्रेग ओवरटन, टॉम लेमोन्बी, डैन मूसली, राहुल भाटिया।

Dubai Capitals: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), दुशमंथा चमीरा, हजरतुल्लाह जजई, फैबियन एलन, मुजीब उर रहमान, सिकंदर रजा, निरोशन डिकवेला, दासुन शनाका, भानुका राजपक्षे, डैन लॉरेंस, ब्लेसिंग मुजरबानी, इसुरु उदाना, जॉर्ज मुन्से, फ्रेड क्लासेन, रॉबिन उथप्पा, रवि बोपारा, हजरत लुकमान, चिराग सूरी, जश गियानी, आकिफ राजा, यूसुफ पठान, जो रूट, चमिका करुणारत्ने, ओलिवर व्हाइट।

Abu Dhabi Knight Riders: सुनील नरेन (कप्तान), आंद्रे रसेल, जॉनी बेयरस्टो, पॉल स्टर्लिंग, लाहिरू कुमारा, चरित असालंका, कॉलिन इनग्राम, अकील हुसैन, सीक्कुगे प्रसन्ना, रवि रामपॉल, रेमन रेफर, केनर लुईस, अली खान, ब्रैंडन ग्लोवर, मतिउल्लाह खान, फहद नवाज, साबिर अली, जावर फरीद, मर्चेंट डी लैंग, धनंजय डी सिल्वा, कॉनर एस्टरहुइज़न, ट्रैवेन मैथ्यू।

Desert Vipers: कॉलिन मुनरो (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स, टॉम करन, संदीप लामिछाने, साकिब महमूद, शेरफेन रदरफोर्ड, बेन डकेट, बेनी हॉवेल, शेल्डन कॉटरेल, रुबेन ट्रम्पेलमैन, आजम खान, रोहन मुस्तफा, शीराज़ अहमद, अली नसीर, रौनक पनोली, आर्यन लकड़ा, टाइमल मिल्स, मतीशा पथिराना, दिनेश चांदीमल, एडम लिथ, मार्क वाट, गस एटकिंसन, जेक लिंटॉट।

Sharjah Warriors: मोईन अली (कप्तान), डेविड मलान, एविन लुईस, मोहम्मद नबी, क्रिस वोक्स, नूर अहमद, रहमानुल्लाह गुरबाज, नवीन-उल-हक, टॉम कोहलर-कैडमोर, क्रिस बेंजामिन, डैनी ब्रिग्स, मार्क दियाल, बिलाल खान, जे जे स्मिथ, कार्तिक मयप्पन, अलीशान शराफू, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद जवादुल्लाह, जो डेनली, मार्कस स्टोइनिस, याकूब डफी, पॉल वाल्टर।

Gulf Giants: जेम्स विंस (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, क्रिस जॉर्डन, क्रिस लिन, टॉम बैंटन, डोमिनिक ड्रेक्स, डेविड वीजा, लियाम डॉसन, जेमी ओवरटन, क़ैस अहमद, रिचर्ड ग्लीसन, ओली पोप, रेहान अहमद, वेन मैडसेन, अयान अफजल खान, संचित शर्मा, चुंदंगापोयिल रिजवान, अश्वंथ वाल्थापा, अंश टंडन, मीत भवसार, थॉमस हेल्म, गेरहार्ड इरास्मस।

यह भी पढ़ें:-

IND vs SL: आखिरी वनडे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, अचानक इस दिग्गज की तबीयत हुई खराब

Hockey World Cup 2023: हॉकी के महाकुंभ की आज से शुरुआत, जानें पहले दिन की पूरी डिटेल

SA 20: आईपीएल ऑक्शन के अनसोल्ड खिलाड़ियों का धमाल, काव्या मारन की सनराइजर्स को मिली हार

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement