पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को साल 2025 के फरवरी और मार्च महीने में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी है। इसको लेकर पीसीबी ने लाहौर और कराची सहित कुछ प्रमुख स्टेडियम में रेनोवेशन का काम भी शुरू कर दिया है। वहीं अभी भी इस अहम टूर्नामेंट को लेकर एक बड़ा पेंच फंसा हुआ है जिसमें अब तक ये तय नहीं हो सका है कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं। बीसीसीआई ने पहले ही अपने रुख को साफ कर दिया है कि वह इस मामले में भारत सरकार के आदेश का पालन करेगी, जिसमें ये लगभग तय है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने पाकिस्तान नहीं जाएगी। वहीं अब इसको लेकर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी मोईन खान का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने ऐसी स्थिति में पीसीबी को भविष्य के लिए एक बड़ी सलाह भी दी है।
क्रिकेट को राजनीति से दूर रखना चाहिए
मोईन खान ने क्रिकेट पाकिस्तान को दिए अपने बयान में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के नहीं आने के रुख को लेकर कहा कि क्रिकेट को राजनीति से दूर रखना चाहिए। मेरे विचार से भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों को बीसीसीआई को ये सलाह देनी चाहिए कि उन्हें इस खेल को राजनीति से दूर रखने की कोशिश करनी चाहिए। पूरे वर्ल्ड फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होते देखना चाहते हैं इससे ना सिर्फ पाकिस्तान को फायदा होगा बल्कि पूरे खेल जगत के लिए भी ये काफी अच्छा रहेगा। भारत को आईसीसी के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं का सम्मान करना चाहिए।
भारत के नहीं आने पर पीसीबी को भी अपने रुख पर करना चाहिए विचार
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में यदि भारतीय टीम हिस्सा लेने पाकिस्तान नहीं जाती है तो ऐसी स्थिति में इसे हाईब्रिड मॉडल में उसे आयोजित किया जा सकता है। वहीं मोईन खान ने इसको लेकर कहा कि यदि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आती है तो ऐसी स्थिति में पीसीबी को भविष्य में भारत में होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर विचार करना चाहिए।
ये भी पढ़ें
बांग्लादेश के खिलाफ स्पेशल टेस्ट डेब्यू करेंगे जसप्रीत बुमराह, निशाने पर BGT
अचानक मैदान पर आकर वापस क्यों लौटा भारतीय खिलाड़ी, कहीं टेंशन की बात तो नहीं!