Highlights
- WTC के पॉइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर है भारत
- पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम
- WTC में भारत के पास बचे हैं सिर्फ 6 मैच
ICC WTC FINAL: आईसीसी की टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए सभी टीमें अपना जोर लगा रही है। हाल ही में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खत्म हुए टेस्ट सीरीज ने WTC के पॉइंट्स टेबल पर साउथ अफ्रीका की टीम को खासा नुकसान पहुंचाया है। सीरीज के शुरूआत में साउथ अफ्रीका की टीम 75 पीटीसी परसेंटेज के साथ पहले स्थान पर थी। वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हारने के बाद साउथ अफ्रीका के पीटीसी परसेंटेज घट कर 60 हो गए हैं। पॉइंट्स टेबल पर साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे स्थान पर मौजूद है। वहीं भारत की बात करें तो टीम इंडिया 52.08 पीटीसी परसेंटेज के साथ चौथे स्थान पर है।
फाइनल के लिए कैसे क्वालीफाई करेगा भारत
पिछले छह महीनों में भारतीय टीम ने विदेशी जमीन पर तीन टेस्ट मैच हारे हैं। जिस वजह से WTC की रैंकिंग में भारतीय टीम को नुकसान पहुंचा है। जुलाई के महीने में दक्षिण अफ्रीका से दो और इंग्लैंड से एक टेस्ट मैच हारने के बाद टीम इंडिया WTC के पॉइंट्स टेबल पर 52.08 पीटीसी परसेंटेज के साथ चौथे स्थान पर आ गई है। यहां से टीम इंडिया के पास अब सिर्फ छह टेस्ट मैच बचे हुए हैं । भारत को बांग्लादेश के खिलाफ बांग्लादेश में 2 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर पर 4 टेस्ट मैच खेलने हैं। WTC के फाइनल में जाने के लिए भारत को अपने सभी मैच जीतने होंगे। वहीं दूसरे टीमों के मैचों के परिणामों से भी टीम इंडिया के WTC के सपनों पर असर पड़ेगा।
क्या है पॉइंट्स टेबल का हाल
अगर इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए अंतिम टेस्ट मैच के नतीजे के बाद WTC के पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया 70 पीटीसी पर्सेंट के साथ टॉप पर है। साउथ अफ्रीका इंग्लैंड से मिली हार के बाद 60 प्रतिशत के साथ दूसरे, श्रीलंका 53.33 प्रतिशत के साथ तीसरे और भारत 52.08 के साथ चौथे स्थान पर है। पाकिस्तान 51.85 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। वहीं इस सीरीज के बाद इंग्लैंड की बात करें तो टीम को पोजीशन में कोई फायदा नहीं हुआ और 38.6 पर्सेंट के साथ सातवें स्थान पर है। वेस्टइंडीज इस टैली में इंग्लैंड से ऊपर छठे स्थान पर है। डिफेंडिंग चैंपियन न्यूजीलैंड (25.93) 8वें और बांग्लादेश (13.33) के साछ 9वें स्थान पर है।