टीम इंडिया को रोहित शर्मा की कप्तानी में एक और मैच में हार का सामना करना पड़ा है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा नहीं थे, उनकी गैरहाजिरी में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की जिम्मेदारी निभाई और भारतीय टीम को जीत भी दिला दी। रोहित शर्मा की वापसी के बाद उम्मीद थी कि अगली जीत और भी ऐतिहासिक होगी, जो नहीं हो सका। अब जहां एक और सीरीज बराबरी पर आ गई है, वहीं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में भी भारत को सीधे तीसरे स्थान पर आना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने फिर से पहले नंबर पर कब्जा कर लिया है। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या टीम इंडिया अभी भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री कर सकती है। अब नए समीकरण क्या बन रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया फिर से नंबर वन, साउथ अफ्रीका दूसरे स्थान पर काबिज
इस वक्त विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका पर नजर डालें तो पता चलता है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम फिर से नंबर वन पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी इस मैच में जीत के बाद 60.71 का हो गया है। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे नंबर पर है। उसका पीसीटी इस वक्त 59.26 का है। यानी पहले और दूसरे नंबर की टीम के बीच अंतर बहुत ज्यादा नहीं है। एक मैच में हार जीत, इसे बदल कर रख देगी।
टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर
बात अगर भारतीय टीम की करें तो भारत अब तीसरे नंबर पर चल गया है, जो चिंता की बात है। भारत का पीसीटी इस वक्त 57.29 का है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट से पहले तक भारतीय टीम पहले नंबर पर थी, लेकिन एक ही मैच में मिली हार से उसे सीधे नंबर तीन पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। हालांकि भारतीय टीम के लिए अभी भी फाइनल में जाने के रास्ते बंद नहीं हुए हैं। इतना जरूर है कि राह मुश्किल जरूर हो गई है।
बचे तीन तीनों मैच टीम इंडिया को जीतने ही होंगे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस बॉर्डर गावस्कर सीरीज में अभी तीन मैच और बाकी हैं। अगर टीम इंडिया लगातार तीनों मैच जीतने में कामयाब होती है तो फिर से फाइनल में जाने से कोई नहीं रोक सकता। भारत की जीत से होगा ये कि ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी लगातार कम होता चला जाएगा। इससे जहां भारत की एंट्री फाइनल में हो जाएगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी। अगर टीम इंडिया यहां से बचे हुए तीन मैचों में से एक भी हारी या फिर मैच ड्रॉ हुआ तो फिर भारत का फाइनल करीब करीब असंभव हो जाएगा। हालांकि इस स्थिति में ये भी देखना होगा कि बाकी टीमें किस तरह का प्रदर्शन करती हैं।
यह भी पढ़ें
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में इस टीम ने खेल लिए अपने सभी मैच, फिर भी फाइनल से हुई बाहर
टूटा भारतीय टीम का महारिकॉर्ड, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहले नंबर पर इंग्लैंड; किया ऐसा कमाल