Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड की हालत बांग्लादेश-वेस्टइंडीज से भी हुई खराब

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड की हालत बांग्लादेश-वेस्टइंडीज से भी हुई खराब

इंग्लैंड ने WTC में 8 मैच खेले हैं जिसमें वह एक ही मुकाबला जीतने में सफल रही है।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: January 09, 2022 19:39 IST
ICC World Test Championship 2021-23 Points Table After Australia vs England 4th Test- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@ICC ICC World Test Championship 2021-23 Points Table After Australia vs England 4th Test

Highlights

  • ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा
  • इस टेस्ट के बाद इंग्लैंड WTC Points Table में 9वें स्थान पर पहुंच गई है
  • WTC Points Table में श्रीलंका टॉप पर है

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथा टेस्ट का अंत रोमांचक हुआ। आखिरी दो ओवरों में कंगारुओं को मैच जीतने के लिए एक विकेट की दरकार थी, वहीं इंग्लैंड को मैच बचाने के लिए यह विकेट नहीं देना था। स्टुअर्ट ब्रॉड और एंडरसन की शानदार बल्लेबाजी के चलते इंग्लैंड यह टेस्ट ड्रॉ कराने में कामयाब रही। इंग्लिश टीम यह टेस्ट मैच बचाकर तो लगातार चौथा टेस्ट मैच हारने से बच गई, मगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में उन्हें भारी नुकसान हुआ है। इंग्लैंड आईसीसी WTC प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचरे 9वें स्थान पर पहुंच गई है।

IND vs SA: जसप्रीत बुमराह ने केपटाउन पहुंचकर यादें की ताजा, 4 साल पहले इसी मैदान पर किया था डेब्यू

जी हां, इंग्लैंड ने WTC में 8 मैच खेले हैं जिसमें वह एक ही मुकाबला जीतने में सफल रही है। इन 8 मैचों में उन्हें 5 में हार मिली है जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट ड्रॉ कराने के बाद उनका PCT 10.41 का हो गया है जो बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड से काफी खराब है।

बात मुकाबले की करें तो, इंग्लैंड आखिरकार मौजूदा एशेज सीरीज में हार टालने में सफल रहा। इंग्लैंड के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में कम रोशनी के बीच  5वें दिन ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों का डटकर सामना किया और मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा। जैक लीच (26), स्टुअर्ट ब्रॉड (नाबाद 08) और जेम्स एंडरसन (नाबाद 00) ने बेहद दबाव के बीच अंतिम 10 ओवर बल्लेबाजी करके इंग्लैंड को हार से बचाया।

IND vs SA: केपटाउन टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने शुरू की तैयारी, विराट कोहली ने भी बहाया पसीना

स्कॉट बोलैंड (30 रन पर तीन विकेट), कप्तान पैट कमिंस (80 रन पर दो विकेट) और नाथन लियोन (28 रन पर दो विकेट) ने आस्ट्रेलिया को जीत की दहलीज पर पहुंचाया जिसके बाद स्टीव स्मिथ (10 रन पर एक विकेट) ने दो ओवर शेष रहते लीच को आउट किया। टीम हालांकि अंतिम ओवर ओवर में आखिरी विकेट हासिल नहीं कर सकी। ब्रॉड और एंडरसन ने दो ओवर टिके रहकर इंग्लैंड को हार से बचा लिया जिसने 102 ओवर में नौ विकेट पर 270 रन बनाए। टीम 388 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। इंग्लैंड की टीम ने इसके साथ ही मौजूदा श्रृंखला में लगातार तीन हार के क्रम को तोड़ा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement