भारत में इस साल के अंत में होनो वाले वर्ल्ड कप के लिए जिम्बाब्वे में क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट के एक मैच में होस्ट जिम्बाब्वे का सामना वेस्टइंडीज से हुआ। इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने वेस्टइंडीज को 35 रनों से हरा दिया। जिम्बाब्वे की टीम इस मुकाबले में मिली जीत के साथ ही पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर पहुंच गई है। जिम्बाब्वे ने सुपर 6 राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है। एक बार फिर से जिम्बाब्वे की जीत में सिकंदर रजा का अहम योगदान रहा।
कैसा रहा मैच का हाल
जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो, इस मैच में वेस्टइंडीज के टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 49.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 268 रन बनाए। वेस्टइंडीज के सामने 269 रनों का लक्ष्य कुछ खास बड़ा नहीं था। लेकिन दूसरी पारी में जिम्बाब्वे के गेंदाबजों ने शानदार प्रदर्शन किया और वेस्टइंडीज की टीम को लक्ष्य हासिल नहीं करने दिया। इस मैच में 269 रनों का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज 44.4 ओवर में 233 रन पर ऑलआउट हो गई और जिम्बाब्वे ने इस मुकाबले को जीत एक बड़ा उलटफेर कर दिया।
सिकंदर रजा रहे मैच के हीरो
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में जिम्बाब्वे की ओर से एक बार फिर से सिकंदर रजा हिरो रहे। सिकंदर ने इस मैच में भी अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मैच की पहली पारी में 58 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने मैच की दूसरी पारी में गेंद से कमाल करते हुए 2 विकेट झटके, साथ ही उन्होंने इस मैच में 2 शानदार कैच भी लपके। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। सिकंदर रजा लगातार जिम्बाब्वे के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
वर्ल्ड चैंपियन पर मंडराया खतरा
दो बार की वर्ल्ड कप विजेता टीम का आज काफी बुरा हाल है। वेस्टइंडीज की टीम ने भले ही अगले राउंड (सुपर 6) के लिए क्वालीफाई कर लिया है। लेकिन वहां पर उनका सामना श्रीलंका जैसे मजबूत टीम से होगा। अगर श्रीलंका और जिम्बाब्वे टीम ऐसा ही प्रदर्शन करती रही तो वे दोनों वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे। साथ ही वेस्टइंडीज की टीम को वर्ल्ड कप की रेस से बाहर होना पड़ेगा, क्योंकि सिर्फ दो ही टीम इस क्वाफीफायर के जरिए वर्ल्ड खेल सकती हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगी कि वर्ल्ड चैंपियंस पर आने वाले समय में खतरा मंडरा सकता है।