Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ODI WC 2023 : विश्‍व विजेता टीम आई सामने, इन प्‍लेयर्स को मिल सकता है इस बार मौका

ODI WC 2023 : विश्‍व विजेता टीम आई सामने, इन प्‍लेयर्स को मिल सकता है इस बार मौका

ODI WC 2023 : विश्‍व कप 2023 पांच अक्‍टूबर से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले टीमें आनी शुरू हो गई हैं। इस बीच सबसे बड़ी खबर ये है कि इंग्‍लैंड के बेन स्‍टोक्‍स ने अपना रिटायरमेंट वापस ले लिया है और वे अपनी टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Aug 16, 2023 15:51 IST, Updated : Aug 16, 2023 15:51 IST
Ben Stokes
Image Source : GETTY बेन स्‍टोक्‍स

ICC ODI WC 2023 : विश्‍व कप 2023 के शुरू होने में अब महज 50 दिन का ही वक्‍त बचा है। इस बीच टीमें आनी शुरू हो गई हैं। आईसीसी ने पहले ही तय कर रखा है कि वर्ल्‍ड कप शुरू होने से एक महीने पहले तक यानी पांच सितंबर तक सभी खेल रही टीमों को अपनी टीम का ऐलान करना होगा। हालांकि ये प्रारंभिक स्‍क्‍वाड होगा और टीमें अगर चाहें तो 28 सितंबर तक इसमें बदलाव कर सकती हैं। ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से पहले ही टीम का ऐलान कर दिया है और अब इस वक्‍त की वर्ल्‍ड चैंपियन टीम इंग्‍लैंड ने भी अपने 15 प्‍लेयर्स की घोषणा कर दी है। इस टीम में सबसे खास बात ये है कि जहां एक ओर बेन स्‍टोक्‍स की रिटायरमेंट से वापसी हो गई है, वहीं जोफ्रा आर्चर अभी टीम में शमिल नहीं हुए गए हैं। टीम की कमान जोस बटलर के हाथ में रहेगी। 

बेन स्‍टोक्‍स ने वापस लिया अपना रिटायरमेंट 

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी  ने बुधवार को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय अनंतिम टीम की घोषणा की। इंग्लैंड ने इस साल के विश्व कप के लिए अपनी शुरुआती टीम में कई बड़ी घोषणाएं की हैं, जिसमें ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को 15 खिलाड़ियों में शामिल किया गया है, जिसमें युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक और स्टार तेज जोफ्रा आर्चर शामिल नहीं हैं। बेन स्टोक्स ने एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने फैसले को बदल दिया है और अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ चार मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए वापसी करेंगे। इंग्लैंड के चयनकर्ता ल्यूक राइट ने बाद में पुष्टि की कि कीवी टीम से भिड़ने के लिए जिन 15 खिलाड़ियों का ऐलान किया गया है, वही अस्थायी विश्व कप टीम में भी शामिल हैं। इसका मतलब है कि हैरी ब्रूक पहली बार विश्व कप में भाग लेने से चूक गए, जबकि राइट ने यह भी खुलासा किया कि आर्चर को केवल रिजर्व के रूप में इंग्लैंड की विश्व कप योजनाओं में शामिल किया जाएगा।

साल 2019 में इंग्‍लैंड की विश्‍व कप जीत में बेन स्‍टोक्‍स का बड़ा योगदान 
साल 2019 के विश्‍व कप में इंग्‍लैंड ने फाइनल में न्‍यूजीलैंड को हराकर पहली बार वनडे विश्‍व कप का खिताब अपने नाम किया था। उस टीम के कप्‍तान इयॉन मोर्गन थे। उस विश्‍व कप को जिताने में बेन स्‍टोक्‍स का बड़ा योगदान था, उन्‍होंने बल्‍लेबाजी और गेंदबाजी से अपनी टीम को कई मैचों में जीत दिलाई थी। यहां तक कि फाइनल तक में उन्‍होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। हालांकि कुछ ही समय समय पहले स्‍टोक्‍स ने वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था, लेकिन अब वे वापस आ गए हैं। इस बीच खबर है कि टीमों को औपचारिक रूप से 5 सितंबर तक अपनी अस्थायी विश्व कप टीम आईसीसी को सौंपने की जरूरत नहीं है। 28 सितंबर तक आगे बदलाव किए जा सकते हैं।

विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

बेन स्टोक्स ने वापस लिया रिटायरमेंट, वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड ने किया खतरनाक टीम का ऐलान

भारत-आयरलैंड के बीच पहली बार होगा ऐसा! कोहली और हार्दिक के बाद अब बुमराह की बारी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement