Highlights
- आईसीसी महिला विश्व कप में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को दी बड़ी मात
- टीम इंडिया के अभी भी विश्व कप के समीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद
- भारतीय टीम का आखिरी मैच अभी दक्षिण अफ्रीका से होना बाकी
आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में भारतीय टीम ने अपने छठे मुकाबले में बांग्लादेश को बुरी तरह से हरा दिया। भारत ने बांग्लादेश पर 110 रन की बड़ी जीत हासिल की है। यही कारण है कि भारतीय टीम की अभी भी सेमीफाइनल में जाने की संभावनाएं बची हुई हैं। हालांकि अभी आखिरी मुकाबला बचा हुआ है, अगर टीम इंडिया ने वो मैच भी जीत लिया तो टीम इंडिया की सेमीफाइनल में एंट्री पक्की हो जाएगी। अभी तक केवल आस्ट्रेलिय की टीम ऐसी है, जो सेमीफाइनल की टिकट हासिल कर चुकी है। बाकी तीन टीमें कौन सी होंगी, आने वाले मैचों के परिणाम से ये तय होगा।
भारत ने बांग्लादेश को 110 रन से हराया
बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 229 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 40.3 ओवर में 119 रन पर ही सिमट गई। भारत की तरफ से यास्तिका भाटिया ने सर्वाधिक 50 रन बनाए, जबकि शैफाली वर्मा ने 42, स्मृति मंधाना ने 30, पूजा वस्त्राकर ने नाबाद 30, स्नेह राणा ने 27 और ऋचा घोष ने 26 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से स्नेह राणा ने चार जबकि झूलन गोस्वामी और पूजा वस्त्राकर ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। भारतीय टीम अपना आखिरी लीग मैच 27 मार्च को दक्षिण अफ्रीका से खेलेगा।
प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया अब तीसरे नंबर पर पहुंची
इस बड़ी जीत के साथ टीम इंडिया अब आईसीसी महिला विश्व कप 2022 की प्वाइंट्स टेबल में नंबर तीन पर पहुंच गई है। अंक तालिका में नंबर एक पर आस्ट्रेलियाई टीम काबिज है, उसने अपने छह में से सभी छह मैच जीते हैं और उसके अंक अब 12 हो गए हैं। वहीं दूसरे नंबर दक्षिण अफ्रीकी टीम है। दक्षिण अफ्रीका ने पांच में से चार मैच जीते हैं और उसके अंक आठ हो गए हैं। भारतीय टीम नंबर तीन पर है। भारत ने छह में से तीन मैच जीते हैं और तीन हारे हैं, उसके पास अब छह अंक हो गए हैं। इस वक्त चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज की टीम है। उसने अपने छह में से तीन मैच जीते हैं और तीन ही हारे हैं। उसके पास भी छह अंक हैं, लेकिन भारत ने बड़ी जीत हासिल की है, इसलिए उसका नेट रनरेट अच्छा है, इसलिए वह वेस्टइंडीज से आगे चल रही है।