Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC Women Rankings: टी20 रैंकिग में राधा यादव की लंबी छलांग, शेफाली वर्मा को हुआ बड़ा नुकसान

ICC Women Rankings: टी20 रैंकिग में राधा यादव की लंबी छलांग, शेफाली वर्मा को हुआ बड़ा नुकसान

आईसीसी की महिला टी20 रैंकिंग में राधा यादव को सात स्थान का फायदा, लेकिन शेफाली वर्मा को उठाना पड़ा नुकसान।

Reported by: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Updated : June 28, 2022 17:53 IST
Radha Yadav, t20i rankings, icc rankings, women cricket, indian women cricket team
Image Source : TWITTER Radha Yadav t20i rankings

Highlights

  • शेफाली वर्मा बल्लेबाजों की रैंकिग में पांचवें स्थान पर खिसकीं
  • राधा यादव को गेंदबाजीं में सात स्थान का फायदा
  • स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत अपनी जगह पर बरकरार

भारत और श्रीलंका की महिला टीम के बीच खत्म हुई तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने नई रैंकिंग जारी कर दी है। टी20 सीरीज के प्रदर्शन का असर ताजा रैंकिंग में भी देखने को मिला है। दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ियों को यहां बड़ा फायदा हुआ है।

भारतीय स्पिनर राधा यादव और श्रीलंकाई कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने रैंकिंग में छलांग लगाई है। जबकि भारत की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को नुकसान उठाना पड़ा है। बायें हाथ की स्पिनर राधा यादव आईसीसी महिला टी20 खिलाड़ियों की रैंकिंग में सात पायदान की छलांग के साथ 13वें स्थान पर पहुंच गयी हैं। उन्होंने सीरीज में शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन मैचों में चार विकेट लिए थे। 

बल्लेबाजों की तालिका में श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू तीन मैचों में 139 रन बनाकर करियर के सर्वश्रेष्ठ सातवें स्थान पर पहुंच गयी हैं। उन्होंने दाम्बुला में अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय में नाबाद 80 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। वह हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में भी दो स्थान के सुधार के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गयी हैं। 

भारत की स्मृति मंधाना (चौथे), जेमिमा रोड्रिग्स (14वें) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (18वें) ने बल्लेबाजी सूची में अपने स्थान बरकरार रखे हैं। जबकि शेफाली वर्मा को उनके कमजोर प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा है। तीन मैचों में सिर्फ 53 रन बनाने वाली शेफाली दो स्थान के नुकसान के साथ पांचवें नंबर पर खिसक गई हैं। 

गेंदबाजों की रैंकिंग में आगे बढ़ने वाली अन्य भारतीय खिलाड़ियों में पूजा वस्त्राकर हैं, जो 30 पायदान ऊपर चढ़कर 32वें स्थान पर पहुंच गयी हैं। रेणुका ठाकुर 83 स्थान की छलांग लगाकर 97वें स्थान पर पहुंच गई हैं। वस्त्राकर और रेणुका ने टी20 श्रृंखला में दो-दो  विकेट हासिल किये। इस बीच, श्रीलंका की अनुष्का संजीवनी बल्लेबाजों में चार पायदान ऊपर 60वें स्थान पर पहुंच गयी हैं। टीम की स्पिनर ओशादी रणसिंघे (11 पायदान के फायदे से 26वें), सुगंधिका कुमारी (नौ पायदान के फायदे से 40वें स्थान पर) और इनोका रणवीरा (16 पायदान के सुधार के साथ 47वें) ने भी अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement