Highlights
- आईसीसी ने 2022-25 के लिए महिला चैंपियनशिप का कार्यक्रम जारी किया
- महिला चैंपियनशिप में पहली बार खेलेगी बांग्लादेश और आयरलैंड की टीम
- टीमों के बीच अधिक टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे
ICC Women's FTP: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने महिला क्रिकेट को लेकर बड़ा ऐलान किया है। आईसीसी की तरफ से महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने और नई टीमों को मौके देने के उद्देश्य से फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (एफटीपी) को बनाया गया है। महिला क्रिकेट के इस पहले एफटीपी में मई 2022 से लेकर अप्रैल 2025 तक 10 टीमों के बीच होने वाली द्विपक्षीय सीरीज का ब्यौरा है। इसके अनुसार तीन सालों के अंदर 10 टीमों के बीच 300 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें सात टेस्ट, 135 वनडे और 159 टी20 मैच शामिल होंगे।
आईसीसी की तरफ से जारी कार्यक्रम के मुताबिक तीन साल के दौरान दो टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप का भी आयोजन होगा। हालांकि इसका पूरा ब्योरा अभी जारी नहीं किया गया है। भारतीय क्रिकेट टीम की बात करें तो टीम इंडिया को इस दौरान दो टेस्ट, 36 टी20 और 27 वनडे मैच समेत कुल 65 मुकाबले खेलने हैं। इसमें वह जुलाई में पहले ही श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल चुकी है, यानी अब उसे अपने कोटे के 59 मैच और खेलने हैं।
आईसीसी के एफटीपी कार्यक्रम के अनुसार 2025 में भारत में आयोजित होने वाले महिला वनडे विश्व कप के लिए 10 टीमों के बीच विश्व चैंपियनशिप खेली जाएगी। इसमें पहली बार बांग्लादेश और आयरलैंड की टीम को शामिस किया गया है। इन सभी टीमों के बीच वर्ल्ड कप से पहले आपस में तीन मैचों की द्विपक्षीय सीरीज खेली जाएगी। इसमें चार सीरीज घर में और चार विदेशों में खेली जाएगी।
आईसीसी के एफटीपी की खास बातें
- 2022-25 के लिए आईसीसी महिला चैंपियनशिप का कार्यक्रम जारी हुआ
- देशों के बीच अधिक टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे।
- 2025 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच एशेज सीरीज का आयोजन होगा।
महिला क्रिकेट के आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट
- फरवरी 2023: महिला टी20 वर्ल्ड कप, दक्षिण अफ्रीका
- सितंबर/अक्टूबर 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप, बांग्लादेश
- सितंबर/अक्टूबर 2025: महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, भारत
- जून 2026: महिला टी20 वर्ल्ड कप, इंग्लैंड
- फरवरी 2027: महिला टी20 चैंपियंस ट्रॉफी, श्रीलंका