आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में 3 फरवरी को सुपर सिक्स स्टेज के सभी मुकाबलों का अंत होने के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों का भी फैसला हो गया। एक ग्रुप से जहां भारतीय अंडर 19 टीम और पाकिस्तान ने अपनी जगह को बनाया है तो वहीं दूसरे ग्रुप से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका अंडर 19 टीम जगह बनाने में कामयाब हो सकी है। भारतीय अंडर 19 टीम का अभी तक इस टूर्नामेंट में अजेय प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें टीम ने ग्रुप स्टेज से लेकर सुपर सिक्स में भी अपने दोनों ही मुकाबलों में एकतरफा तरीके से जीत हासिल की है। अब सेमीफाइनल में उनकी भिड़ंत मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा, जो अपने ग्रुप में सुपर सिक्स के बाद दूसरे स्थान पर रहने में कामयाब रही।
भारतीय टीम 6 फरवरी को खेलेगी सेमीफाइनल मुकाबला
भारतीय अंडर 19 टीम 6 फरवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है। दोनों टीमों के बीच ये मैच बेनोई विल्लोमोर पार्क में खेला जाएगा। टीम इंडिया के इस वर्ल्ड कप में अब तक के सफर को देखा जाए तो उन्होंने ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश, आयरलैंड और अमेरिका की अंडर 19 टीम को मात दी थी। इसके बाद सुपर सिक्स में इंडिया अंडर 19 टीम का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ हुआ था, जिसमें उन्होंने 214 रनों की बड़ी जीत हासिल की थी और इसके बाद नेपाल के खिलाफ हुए मैच को 132 रनों से जीतने के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का किया था। वहीं साउथ अफ्रीकी अंडर 19 का सफर देखा जाए तो उन्हें ग्रुप स्टेज में इंग्लैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियमानुसार 36 रनों से हार का सामना जरूर करना पड़ा लेकिन इसके अलावा वह बाकी के 2 मैचों में जीत हासिल करने में कामयाब रहे। वहीं सुपर सिक्स स्टेज में अफ्रीकी टीम ने जिम्बाब्वे अंडर 19 और श्रीलंका अंडर 19 टीम को मात देने में कामयाबी हासिल की।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा दूसरा सेमीफाइनल
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर बात की जाए तो उसमें ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच ये मैच खेला जाएगा। 3 फरवरी को पाकिस्तान अंडर 19 टीम ने सुपर सिक्स के एक रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश अंडर 19 टीम को 5 रनों से मात देने के साथ अपनी जगह को सेमीफाइनल में पूरी तरह से पक्की की। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम की बात की जाए तो उनका भी अब तक शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 8 फरवरी को खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: आर अश्विन को क्या हुआ? 2019 के बाद उनके करियर में पहली बार आया ऐसा दिन
पहले नंबर पर पहुंचे बुमराह, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अश्विन के बड़े कीर्तिमान को किया ध्वस्त