Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC U-19 World Cup: समय पर वेस्टइंडीज नहीं पहुंची अफगान टीम, अभ्यास मैच रद्द

ICC U-19 World Cup: समय पर वेस्टइंडीज नहीं पहुंची अफगान टीम, अभ्यास मैच रद्द

ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप का आगाज होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं और इससे पहले अफगानिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : January 10, 2022 12:40 IST
ICC U-19 World Cup: समय पर...
Image Source : GETTY ICC U-19 World Cup: समय पर वेस्टइंडीज नहीं पहुंची अफगान टीम, अभ्यास मैच रद्द

Highlights

  • अफगानिस्तान को टूर्नामेंट का पहला मैच 16 जनवरी को जिम्बाब्वे से खेलना है।
  • अफगानिस्तान टीम वीजा लेने में विलंब के कारण अभी तक वेस्टइंडीज नहीं पहुंची है।

सेंट किट्स एंड नेविस। ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप का आगाज होने में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं और इससे पहले अफगानिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है। वेस्टइंडीज में होने वाले अंडर 19 विश्व कप में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का भाग लेना मुश्किल लग रहा है क्योंकि तालिबान शासित देश के खिलाड़ियों ने अभी तक टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये वीजा नहीं लिया हे।

अफगान टीम अभी तक कैरेबियाई देश नहीं पहुंची है जिसकी वजह से आईसीसी को इंग्लैंड के खिलाफ सोमवार और यूएई के खिलाफ 12 जनवरी को उसके अभ्यास मैच रद्द करने पड़े । अफगानिस्तान को टूर्नामेंट का पहला मैच 16 जनवरी को जिम्बाब्वे से खेलना है। आईसीसी ने एक बयान में कहा ,‘‘ अफगानिस्तान टीम वीजा लेने में विलंब के कारण अभी तक वेस्टइंडीज नहीं पहुंची है । मामले का हल निकालने की कोशिशें जारी है।’’

NZ v BAN: पहले टेस्ट के हीरो बांग्लादेशी गेंदबाज इबादत हुसैन ने बनाया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड

आईसीसी ने यह नहीं बताया कि वीजा लेने में दिक्कत किन कारणों से आई। आईसीसी के टूर्नामेंट प्रमुख क्रिस टेटली ने कहा ,‘‘ अफगानिस्तान टीम वीजा मिलने में विलंब के कारण अभी तक वेस्टइंडीज नहीं पहुंची है । मामले का हल निकालने के लिये बातचीत जारी है।’’

NZ v BAN: ट्रेंट बोल्ट ने 5 विकेट लेने के साथ ही रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने चौथे कीवी गेंदबाज

वेस्टइंडीज जाने के लिये अधिकांश लोगों को अमेरिका का ट्रांजिट वीजा चाहिये होता है। तालिबान के अफगानिस्तान में सत्तारूढ होने के बाद वहां से अंतरराष्ट्रीय यात्रा मुश्किल हो गई है। टेटली ने कहा ,‘‘ हमने अभ्यास मैचों का कार्यक्रम फिर से तैयार किया है ताकि टीमें अपनी तैयारी कर सकें।’’ इंग्लैंड की टीम अब यूएई से 11 जनवरी को खेलेगी। 

(With Bhasha Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement