Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC U19 WC: क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम को लगा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुआ यह खिलाड़ी

ICC U19 WC: क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम को लगा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुआ यह खिलाड़ी

वासु हैमस्ट्रिंग चोट के कारण टूर्नामेंट में अब हिस्सा नहीं ले पाएंगे। यही कारण है कि टीम इंडिया को अपने खेमे में बदलाव करना पड़ा है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : January 29, 2022 10:30 IST
 ICC U19 WC, ICC U19 WC 2022, Aaradhya Yadav, Vasu Vats, India vs Bangladesh vs India, IND vs BAN Ma
Image Source : TWITTER/@CRICKETWORLDCUP Indian Under 19 cricket team 

Highlights

  • आईसीसी की टेक्निकल कमेटी ने शनिवार को भारतीय टीम में वासु वत्स की जगह आराध्य यादव को शामिल करने की मंजूरी दी है
  • वासु हैमस्ट्रिंग चोट के कारण टूर्नामेंट में अब हिस्सा नहीं ले पाएंगे
  • वासु को सिर्फ एक मैच में खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने चार ओवर की गेंदबाजी की थी

अंडर-19 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले से ठीक पहले भारतीय टीम में एक बड़े बदलाव की मंजूरी मिल गई है। आईसीसी की टेक्निकल कमेटी ने शनिवार को भारतीय टीम में वासु वत्स की जगह आराध्य यादव को शामिल करने की मंजूरी दी है। 

दरअसल वासु हैमस्ट्रिंग चोट के कारण टूर्नामेंट में अब हिस्सा नहीं ले पाएंगे। यही कारण है कि टीम इंडिया को अपने खेमे में बदलाव करना पड़ा है। क्वार्टर फाइनल में भारत का सामना आज डिफेंडिंग चैंपियन बांग्लादेश के साथ है।

यह भी पढ़ें- ICC U19 WC 2022 : कनाडा की टीम के 9 खिलाड़ी हुए कोविड-19 पॉजिटिव, दो प्लेट मुकाबलों को करना पड़ा रद्द

इस बदलाव को लेकर एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है जिसमें वासु की जगह आराध्य यादव के नाम को शामिल किया है।

टूर्नामेंट में वासु को सिर्फ एक मैच में खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने चार ओवर की गेंदबाजी की थी। इस दौरान उन्होंने 18 रन खर्च कर एक विकेट हासिल किया था।

आपको बता दें कि भारतीय टीम टूर्नामेंट में अब तक कुल तीन मैच खेल चुकी है और टीम ने तीनों ही मुकाबले में जीत दर्ज की है। भारत का आईसीसी अंडर 19 विश्व कप में पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ था। इस मैच में टीम इंडिया ने 45 रन से जीत दर्ज की थी।

यह भी पढ़ें- जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर पर ICC ने लगाया साढ़े 3 साल का बैन, ये है वजह

 

वहीं अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 174 रन से मात दी थी जबकि यूगांडा को उसने 326 रन से हराया था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement