Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC U19 WC 2022: श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका ने दमदार जीत के साथ सुपर लीग के क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

ICC U19 WC 2022: श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका ने दमदार जीत के साथ सुपर लीग के क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को 153 रन से हराकर आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के सुपर लीग क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : January 22, 2022 12:46 IST
ICC U19 WC 2022, Sri Lanka, South Africa, Super League quarter-finals, cricket, sports
Image Source : TWITTER/ WORLD CUP ICC U19 WC 2022

श्रीलंका ने वेस्टइंडीज पर तीन विकेट से रोमांचक जीत और दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को 153 रन से हराकर आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के सुपर लीग क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। ग्रुप डी के मैच में दुनिथ वेलालागे ने तीन विकेट लिये जिससे श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को नौ विकेट पर 250 रन ही बनाने दिये। इसके बाद सदिशा राजपक्षे (76), अंजला बंडोरा के 40 और रानुदा सोमरत्ना के नाबाद 40 रन की मदद से श्रीलंका ने 48.2 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया। 

वेस्टइंडीज ने सलामी बल्लेबाजों के विकेट जल्दी गंवा दिये जिसके बाद टैडी बिशप ने 45, केविन विकहैम ने 56, जोर्डन जॉनसन ने 47 और रिवाल्डो क्लार्क ने 45 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। 

यह भी पढ़ें- IND vs SA : शॉट सेलेक्शन पर ऋषभ पंत को मिली टीम मैनेजमेंट की सलाह के बाद बदल गया उनका खेल

टारूबा में खेले गये ग्रुप बी के मैच में कप्तान जार्ज वान हीर्डेन के शतक तथा डेवाल्ड ब्रेविस की एक और उपयोगी पारी से दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड पर डकवर्थ लुईस पद्वति से आसान जीत दर्ज की। वान हीर्डेन ने 93 गेंदों पर तीन चौकों और आठ छक्कों की मदद से 111 रन बनाये जबकि ब्रेविस ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 122 गेंदों पर 96 रन की पारी खेली जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें- India U19 vs Uganda U19 Live Streaming Cricket: जानें कब, कहां और कैसे देखें भारत बनाम युगांडा का मुकाबला

इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिये 118 रन की साझेदारी से दक्षिण अफ्रीका ने बारिश से प्रभावित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 315 रन बनाये। 

आयरलैंड के सामने डकवर्थ लुईस पद्वित से 312 रन का लक्ष्य था लेकिन उसकी टीम 33 ओवर में 158 रन पर आउट हो गयी। दक्षिण अफ्रीका के लिये मैथ्यू बोस्ट और लियाम एल्डर ने तीन-तीन विकेट लिये। आयरलैंड के लिये नाथन मैकगायर ने सर्वाधिक 42 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका ने ग्रुप बी में भारत के बाद दूसरे स्थान पर रहकर अंतिम आठ में जगह सुरक्षित की।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement