टी20 वर्ल्ड कप का रोमांच काफी बढ़ गया है। टूर्नामेंट में अब तक कई रोमांचक मुकाबले खेले जा चुके हैं। वहीं कई बड़ी टीमों के बीच भी मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसी कड़ी में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 08 जून को मैच खेला गया। इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने नाम कर लिया। इस मैच को तो ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत गई, लेकिन उनके एक स्टार खिलाड़ी को आईसीसी ने एक बड़ा झटका दिया है। आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने के लिए आधिकारिक फटकार लगाई गई है।
क्या था पूरा मामला?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच का आयोजन बारबाडोस में किया गया था। इस मुकाबले के दौरान एक ऐसी घटना हुई, जिसका नुकसान ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड को हुआ है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 36 रनों से अपने नाम किया था। दरअसल ऑस्ट्रेलिया की पारी के 18वें ओवर में वेड ने आदिल राशिद की गेंद को वापस गेंदबाज की तरफ खेला, लेकिन उन्हें उम्मीद थी कि अंपायर इसे डेड बॉल करार देंगे। जब अंपायर ने फैसला नहीं लिया, तो वेड ने फैसले को लेकर अंपायरों से बहस की। विकेटकीपर बल्लेबाज को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के उल्लंघन का दोषी पाया गया , जो इंटरनेशनल मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असंतोष दिखाने से संबंधित है।
वेड ने मानी अपनी गलती
इसके अलावा, वेड के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया है। 24 महीने की अवधि में यह उनका पहला अपराध था। मैदानी अंपायर नितिन मेनन और जोएल विल्सन के साथ-साथ तीसरे अंपायर आसिफ याकूब और चौथे अंपायर जयरामन मदनगोपाल ने आरोप तय किए। वेड ने अपराध स्वीकार कर लिया है तथा मैच रेफरी के आईसीसी एलीट पैनल के एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा प्रस्तावित दंड को स्वीकार कर लिया है, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी। वेड को अगर आने वाले 24 महीनों के अंदर फिर से ऐसा कुछ करते हुए पाया जाता है तो उन पर आईसीसी कोई बड़ा एक्शन भी ले सकती है।
यह भी पढ़ें
नाइट राइडर्स की टीम का बड़ा फैसला, अलगे सीजन के लिए इन दो स्टार खिलाड़ियों को किया साइन