ICC Test Rankings Update: टेस्ट मैचों का आगाज फिर से हो चुका है। लंबे समय बाद आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग में बदलाव किया है। पिछले दिनों इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच का असर इस बार की रैंकिंग पर देखने के लिए मिल रहा है। इस बार जो रैंकिंग जारी की गई है, उसमें भारत के यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को नुकसान होते हुए दिख रहा है, हालांकि टॉप 10 में भारत के कुल 3 खिलाड़ी शामिल हैं।
केन विलियमसन टेस्ट के नंबर एक बल्लेबाज
आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में भी बदलाव देखने के लिए मिल रहा है, हालांकि पहले नंबर पर अभी भी केन विलियमसन का कब्जा बरकरार है, लेकिन अब उनकी कुर्सी पर खतरा मंडराते हुए दिख रहा है। केन विलियमसन की रेटिंग 859 की है और वे पहले नंबर पर हैं। वहीं इंग्लैंड के जो रूट की रेटिंग अब 840 हो गई है और वे नंबर दो की कुर्सी पर जमे हुए हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम की रेटिंग 768 है और वे तीसरे नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल की भी रेटिंग इतनी ही है, इसलिए वे भी संयुक्त रूप से इसी कुर्सी पर विराजमान हैं।
रोहित शर्मा बरकरार, यशस्वी जायसवाल को नुकसान
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले कुछ वक्त से कोई टेस्ट नहीं खेला है, इसके बाद भी स्टीव स्मिथ 757 की रेटिंग के साथ नंबर 5 पर बने हुए हैं। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की रेटिंग 751 है और वे अभी भी छठे ही नंबर पर डटे हुए हैं। इस बीच इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने तीन स्थानों की छलांग मारी है। वे 747 की रेटिंग के साथ सीधे नंबर 7 पर पहुंच गए हैं। इसका नुकसान भारत के यशस्वी जायसवाल को हुआ है। वे अब 740 की रेटिंग के साथ नंबर 8 पर पहुंच गए हैं। उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है। श्रीलंका के दमुथ करुणारत्ने की रेटिंग 739 है ओर वे नंबर नौ पर हैं। वे भी एक स्थान नीचे आ गए हैं। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की रेटिंग 737 की है और वे नंबर दस पर पहुंच गए हैं। उन्हें भी एक स्थान का नुकसान हुआ है, लेकिन इसके बाद भी वे टॉप 10 में अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब हुए हैं।
यह भी पढ़ें
IND vs SL: टल गया टीम इंडिया का सेलेक्शन, बड़े उलटफेर संभव
ICC T20 Rankings में यशस्वी जायसवाल का बड़ा धमाका, सूर्यकुमार यादव के करीब पहुंचा ये बल्लेबाज