ICC T20I Rankings Update: भारतीय टीम तो इस वक्त रेस्ट पर है, लेकिन बाकी टीमें मैदान पर हैं। इसी बीच आईसीसी की ओर से टी20 की नई रैंकिंग जारी की गई है। इसमें कुछ एक बदलाव देखने के लिए मिल रहे हैं। खास बात ये है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन को इस बार काफी फायदा हुआ है। उन्होंने लंबी छलांग मारकर टॉप 10 में अपनी जगह पक्की कर ली है।
ट्रेविस हेड आईसीसी की टी20 रैंकिंग के नंबर एक बल्लेबाज
आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड अभी भी नंबर एक पर बने हुए हैं। उनकी रेटिंग 844 है। वहीं भारत के सूर्यकुमार यादव भी दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। उनकी रेटिंग 805 है। ये दोनों खिलाड़ी इस वक्त टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से अभी दूर हैं, इसलिए रेटिंग और रैंकिंग में कोई असर नहीं पड़ा है। उधर इंग्लैंड के फिल साल्ट 797 की रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर हैं। भारत के यशस्वी जायसवाल की रेटिंग इस वक्त 757 की है और वे आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर 4 पर कब्जा बरकरार रखे हुए हैं।
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का स्थान भी बरकरार
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को भले ही टेस्ट की रैंकिंग में भारी नुकसान उठाना पड़ा हो, लेकिन टी20 में वे अभी भी नंबर 5 पर बने हुए हैं। उनकी रेटिंग 755 की है। पाकिस्तान के ही मोहम्मद रिजवान 746 की रेटिंग के साथ आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर 6 पर बने हुए हैं। वहीं इंग्लैंड के जॉस बटलर 716 की रेटिंग के साथ नंबर 7 पर हैं। भारत के रुतुराज गायकवाड 664 की रेटिंग के साथ नंबर आठ पर अपना कब्जा बनाए हुए हैं।
निकोलस पूरन ने मारी छलांग, टॉप 10 में मारी एंट्री
वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ने इस बीच छलांग मारी है। उनकी रेटिंग अब आईसीसी की टी20 रैंकिंग में 660 की हो गई है। वे अब तीन स्थानों की छलांग के साथ नंबर 9 पर आ गए हैं। इससे वेस्टइंडीज के ही ब्रेंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स को हल्का सा नुकसान हुआ है। ब्रेंडन किंग अब एक स्थान के नुकसान के साथ नंर 10 पर चले गए हैं, उनकी रेटिंग 643 की है और जानसन चार्ल्स तो टॉप 10 से बाहर होकर सीधे 11वें स्थान पर खिसक गए हैं। उनकी रेटिंग 642 की है।
यह भी पढ़ें
ICC Rankings में टॉप-10 से बाहर था ये खिलाड़ी, मारी ऐसी छलांग पहुंच गया सीधे नंबर-3 पर
आईसीसी रैंकिंग में आया तूफान, बाबर आजम रसातल में गिरे, इन बल्लेबाजों ने लगाई लंबी छलांग