ICC Rankings: भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान की बादशाहत खत्म करते हुए टी20 रैंकिग में नंबर एक की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है। 32 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्या को टी20 वर्ल्ड कप में उनके शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है। आईसीसी की तरफ से जारी ताजा रैंकिग में सूर्या नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं जबकि पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान एक स्थान के नुकसान के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं।
गौरतलब है कि सूर्या इससे पहले 828 अंक के साथ तीसरे स्थान पर थे, लेकिन नीदरलैंड्स के खिलाफ नाबाद 51 रन और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 68 रन की पारी का फायदा उनकी रैंकिंग में हुआ। वह अब 35 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 863 रेंटिग प्वांइट लेकर टॉप पर पहुंच चुके हैं।
टॉप 10 बल्लेबाजों में दो भारतीय
बल्लेबाजों की टॉप 5 रैंकिंग की बात करें तो सूर्या और रिजवान टॉप दो जबकि न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे, पाकिस्तान के बाबर आजम और दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें नबर पर चले गए हैं। भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो सूर्या के अलावा विराट कोहली ही टॉप 10 में शामिल हैं। वहीं रोहित एक स्थान के नुकसान के साथ 15वें, केएल राहुल 22वें, इशान किशन 34वें नंबर पर हैं।
हसरंगा बने नंबर दो गेंदबाज
गेंदबाजों की रैंकिंग में अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान नंबर वन बने हुए हैं। जबकि श्रीलंकाई स्पिनर वनिंदु हसरंगा तीन स्थान की लंबी छलांग के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं तबरेज शम्सी और जोश हेजलवुड खिसककर क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर चले गए हैं। टॉप 10 में सैम कुरेन को भी जबरदस्त फायदा हुआ है और वह पांच स्थान की छलांग के साथ छठे नंबर पर काबिज हो गए हैं। भारत के भुवनेश्वर कुमार 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं अश्विन भी एक स्थान के फायदे के साथ 18वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
ऑलराउंडर्स में शाकिब टॉप पर कायम
ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में शाकिब अल हसन टॉप पर काबिज हैं। उनके बाद मोहम्मद नबी दूसरे और हार्दिक पांड्या तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। इनके अलावा मोईन अली चौथे और नामीबिया के जेजे स्मिट पांचवें स्थान पर हैं।