Highlights
- पाकिस्तान को श्रीलंका से हार का हुआ नुकसान
- दूसरे स्थान से लुढ़ककर चौथे स्थान पर पहुंचा
- भारत टॉप पर कायम
ICC Rankings: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एशिया कप के बाद दोहरी मार झेलनी पड़ी है। एशिया कप 2022 के खिताबी मुकाबले में श्रीलंका के हाथों मिली करारी हार के बाद अब उसे आईसीसी की टी20 रैंकिंग में भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है। एशिया कप शुरू होने से पहले दूसरे स्थान पर रही बाबर सेना अब लुढ़ककर चौथे स्थान पर चली गई। उसके अब 258 रेटिंग प्वाइंट हो गए हैं। पाकिस्तान को यह नुकसान अपने से कम रैंकिंग वाली श्रीलंकाई टीम से मिली हार की वजह से उठाना पड़ा है। पाकिस्तान की हार का फायदा इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम को हुआ है और दोनों टीमें अब टॉप तीन में शामिल हो गई हैं।
श्रीलंका से हारी दो मुकाबले
दरअसल सात सितंबर को अफगानिस्तान को एक विकेट से हराने के बाद पाकिस्तान की टीम रैंकिंग में 262 रेटिंग प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर काबिज थी। हालांकि उस वक्त उसके और इंग्लैंड (262) के प्वाइंट बराबर थे। पाकिस्तान को इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ दो मुकाबले खेलने थे, जिसमें पहले उसे सुपर 4 स्टेज और उसके बाद खिताबी मुकाबले में भिड़ना था। यहां आठवीं रैंक वाली श्रीलंका ने उसे दोनों ही मैचों में हराकर जोर का झटका दिया। श्रीलंका ने 11 सितंबर को पाकिस्तान को एशिया कप के फाइनल में 23 रनों से हराकर छठी बार ट्रॉफी पर कब्जा किया। इसके ठीक एक दिन बाद आईसीसी की आधिकारिक वेबसाईट पर रैंकिग को अपडेट किया गया, जिसके बाद पाकिस्तान चौथे स्थान पर खिसक गया।
यहां समझें पाकिस्तान के नुकसान का कारण
आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप 5 टीमें
- भारत: 268 अंक
- इंग्लैंड: 262 अंक
- दक्षिण अफ्रीका: 258 अंक
- पाकिस्तान: 258 अंक
- न्यूजीलैंड: 252 अंक
आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में भारतीय टीम अभी भी शीर्ष पर कायम है। टीम इंडिया के 49 मैचों में 268 रेंटिंग प्वाइंट हैं और उसके पास दूसरे स्थान पर पहुंची इंग्लैंड टीम की तुलना में छह अंकों की बढ़त है। वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम 34 मैचों में 258 अंक के साथ तीसरे जबकि पाकिस्तान 35 मैचों में 258 अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड की टीम 38 मैचों में 252 अंक के साथ पांचवें स्थान पर बरकरार है।