Sunday, February 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC रैंकिंग में बड़ा भूचाल, वरुण चक्रवर्ती ने लगाई जबरदस्त छलांग, अंग्रेज बॉलर ने छीना नंबर-1 का ताज

ICC रैंकिंग में बड़ा भूचाल, वरुण चक्रवर्ती ने लगाई जबरदस्त छलांग, अंग्रेज बॉलर ने छीना नंबर-1 का ताज

ICC ने T20I गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें भारतीय गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने जबरदस्त छलांग लगाते हुए सीधे टॉप-5 में एंट्री मारी है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jan 29, 2025 14:03 IST, Updated : Jan 29, 2025 14:08 IST
ICC Rankings
Image Source : GETTY भारत बनाम इंग्लैंड

ICC T20I Rankings: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की T20I सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के 3 मैचों का नतीजा आ चुका है। पहले दोनों मैच टीम इंडिया ने अपने नाम किए थे लेकिन तीसरे मैच में शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड ने बाजी मारी। राजकोट में खेले गए तीसरे मैच में इंग्लैंड ने भारत को 26 रनों से मात दी और सीरीज में खुद को जिंदा रखा। इस जीत के बाद ICC ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है जिसमें अंग्रेज स्पिनर आदिल रशीद को जबरदस्त फायदा हुआ है। आदिल रशीद ने भारत के खिलाफ तीसरे मैच में शानदार गेंदबाजी की थी। आदिल ने 4 ओवरों में महज 15 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत आदिल रशीद ने T20I गेंदबाजों की ICC रैंकिंग में नंबर-1 का ताज हासिल कर लिया है। आदिल ने वेस्टइंडीज के अकील हुसैन से नंबर-1 का ताज छीना। आदिल के 718 रेटिंग प्वाइंट हो गए हैं।

वरुण चक्रवर्ती ने टॉप-5 में मारी एंट्री 

एक तरफ जहां आदिल रशीद टॉप पर पहुंचे तो वहीं भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी ICC रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है। चक्रवर्ती ने राजकोट में खेले गए तीसरे मैच में इंग्लैंड के 5 बल्लेबाजों का शिकार किया। इससे पहले उन्होंने सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में भी कुल मिलाकर 5 विकेट अपनी झोली में किए थे। लगातार 3 मैचों में कुल 10 विकेट चटकाने के बाद चक्रवर्ती ने T20I गेंदबाजों की ICC रैंकिंग में 25 पायदान की लंबी छलांग लगाते हुए सीधे टॉप-5 में एंट्री मारी है। वरुण चक्रवर्ती के अब 679 रेटिंग प्वाइंट हो गए हैं। चक्रवर्ती से आगे अब सिर्फ एडम जम्पा, वानिंदु हसरंगा और अकील हुसैन और आदिल रशीद हैं। 

आर्चर की लंबी छलांग

चक्रवर्ती के अलावा इंग्लैंड के तेज गेंदबाद जोफ्रा आर्चर की रैंकिंग में जबरदस्त इजाफा हुआ है। आर्चर ने 13 स्थान की छलांग लगाते हुए छठे पायदान पर कब्जा कर लिया है। रवि बिश्नोई को खराब फॉर्म को नुकसान हुआ है। वह 5 स्थान नीचे लुढ़क गए हैं। हालांकि अक्षर पटेल 5 स्थान की छलांग लगाते हुए 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। 

यह भी पढ़ें:

SL vs AUS: खाता खोलते ही स्टीव स्मिथ रचेंगे महाकीर्तिमान, सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड होगा ध्वस्त

ICC Awards 2024: ICC अवॉर्ड्स में भारतीय खिलाड़ियों की धूम, जसप्रीत बुमराह की झोली में गए 2 बड़े अवॉर्ड

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement