Highlights
- शाकिब बने नंबर एक ऑलराउंडर
- टी20 रैंकिंग में मोहम्मद नबी से निकले आगे
- बल्लेबाजों में रिजवान और सूर्या टॉप पर
ICC T20 Rankings: आईसीसी की तरफ से पुरुषों की ताजा टी20 रैंकिंग जारी कर दी गई है। टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 स्टेज के शुरू होने से पहले जारी हुई रैंकिंग में बांग्लादेश के ऑलराउंडर और कप्तान शाकिब अल हसन को बड़ा फायदा हुआ है। शाकिब अब दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर बन गए हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी को पीछे छोड़ दिया है।
शाकिब ने नबी को छोड़ा पीछे
शाकिब को न्यूजीलैंड में खेले गए त्रिकोणीय टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है। उन्होंने न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दो अर्धशतक लगाए थे। शाकिब अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर नबी को पीछे छोड़ने में सफल रहे। हालांकि उनकी अर्धशतकीय पारियों के बावजूद बांग्लादेश को टूर्नामेंट में एक भी जीत नसीब नहीं हुई।
स्मीट और रजा को फायदा
ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में नामीबिया के जेजे स्मीट को चार स्थान का फायदा हुआ है और वह अब चौथे स्थान पर काबिज हो गए हैं। बता दें कि स्मीट ने श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं जिम्बाब्वे के अनुभवी सिकंदर रजा को भी चार स्थान का फायदा हुआ है और वह अब सातवें नंबर पर काबिज हो गए हैं।
सूर्या और रिजवान टॉप 2 में कायम
बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप में कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने भारत के सूर्यकुमार यादव की तुलना में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। रिजवान को त्रिकोणीय सीरीज में प्रदर्शन का फायदा मिला है और उनके अब 861 रेटिंग अंक हो गए हैं जो सूर्या (838) से 23 अंक ज्यादा हैं। जबकि तीसरे स्थान पर बाबर आजम 808 अंकों के साथ कायम हैं। टॉप 10 की रैंकिंग में सिर्फ एक बदलाव हुआ है और न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज ग्लेल फिलिप्स 13 स्थान की छलांग के साथ 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
मुजीब और महाराज को फायदा
गेंदबाजों की रैंकिंग में भी टॉप 10 में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब-उर-रहमान दो स्थान के फायदे के साथ पांचवें जबकि दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज आठवें नंबर पर काबिज हो गए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 705 अंकों के साथ पहले स्थान पर कायम हैं।