Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC T20 Ranking: केएल राहुल ताजा टी20 रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंचे, एक स्थान का हुआ फायदा

ICC T20 Ranking: केएल राहुल ताजा टी20 रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंचे, एक स्थान का हुआ फायदा

भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए जबकि विराट कोहली 10वें और और सीमित ओवरों की टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा 11वें स्थान पर बने हुए हैं।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : February 02, 2022 16:21 IST
KL Rahul of India celebrates 50 runs during the T20 International Match
Image Source : GETTY IMAGES KL Rahul of India celebrates 50 runs during the T20 International Match

Highlights

  • लोकेश राहुल आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए
  • राहुल को बुधवार को जारी आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ
  • कोहली 10वें और और सीमित ओवरों की टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा 11वें स्थान पर बने हुए हैं

भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल को बुधवार को जारी आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में  एक स्थान का फायदा हुआ है। राहुल एक स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गए जबकि विराट कोहली 10वें और और सीमित ओवरों की टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा 11वें स्थान पर बने हुए हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 20वें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है। 

भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह दो स्थान के नुकसान से 26वें पायदान पर हैं। आलराउंडर की सूची में किसी भारतीय को जगह नहीं मिली है। भारत ने हाल के समय में कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है। ब्रिजटाउन में इंग्लैंड खिलाफ पांचवें और निर्णायक मैच में वेस्टइंडीज की 17 रन की जीत में अहम भूमिका निभाने बायें हाथ के स्पिनर अकील हुसैन और तेज गेंदबाज जेसन होल्डर ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है। पुरुष रैंकिंग में साप्ताहिक अपडेट में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की श्रृंखला के अंतिम तीन मैच के प्रदर्शन पर गौर किया गया। अकील 15 स्थान की छलांग के साथ 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अंतिम मैच में 30 रन पर चार विकेट सहित तीन मैच में छह विकेट चटकाए। अंतिम मैच में चार गेंद में चार विकेट सहित 27 रन पर पांच विकेट चटकाने वाले आलराउंडर और पूर्व कप्तान तीन स्थान के फायदे से 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

ICC U19 WC 2022 : फाइनल में पहुंचने वाले पहली टीम बनी इंग्लैंड, अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में 15 रन से हराया

बल्लेबाजी रैंकिंग में निकोलस पूरन आठ स्थान के फायदे से 18वें स्थान पर हैं। उन्होंने तीन मैच में 113 रन बनाए जिसमें 70 रन की पारी भी शामिल है। ब्रेंडन किंग (25 स्थान के फायदे से 58वें) और वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड (15 स्थान के फायदे से 60वें) की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के चौथे मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए मोईन तीन मैच में 73 रन बनाकर 30 स्थान के फायदे से 67वें पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इन मैच में दो विकेट भी चटकाए जिससे वह आलराउंडर की सूची में ग्लेन मैक्सवेल और वानिंदु हसारंगा को पछाड़कर तीसरे स्थान पर काबिज हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement