Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप मैच की टिकटों की कितनी है कीमत? इन लोगों को मिलेगी फ्री एंट्री

ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप मैच की टिकटों की कितनी है कीमत? इन लोगों को मिलेगी फ्री एंट्री

3 अक्टूबर से यूएई में आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होगा जिसकी मेजबानी पहले बांग्लादेश को करनी थी। इस अहम टूर्नामेंट के लिए आईसीसी की तरफ से 11 सितंबर को टिकटों के दाम जारी कर दिए गए हैं। वहीं आईसीसी ने 18 साल कम आयु वर्ग के लोगों के लिए स्टेडियम में फ्री एंट्री देने का फैसला लिया है।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Sep 11, 2024 21:59 IST, Updated : Sep 11, 2024 21:59 IST
ICC Womens T20 World Cup 2024
Image Source : GETTY आईसीसी ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर जारी किए टिकटों के दाम।

आईसीसी ने 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के मैचों की टिकटों की कीमत को जारी कर दिया है। पहले ये अहम टूर्नामेंट बांग्लादेश की मेजबानी में आयोजित होने वाला था लेकिन वहां पर राजनीतिक अस्थिरता आने के बाद से हुए विरोध प्रदर्शन के चलते आईसीसी ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस टूर्नामेंट को यूएई में कराने का फैसला लिया है। आईसीसी ने इसके लिए नए शेड्यूल का भी ऐलान कर दिया है जिसमें टूर्नामेंट के मुकाबला शारजाह और दुबई के मैदान पर खेले जाएंगे। वहीं आईसीसी की तरफ से जारी की टिकटों की कीमत के साथ एक बड़ा फैसला भी लिया गया है जिसमें 18 साल से कम उम्र के लोगों को स्टेडियम में मैच देखने के लिए फ्री में एंट्री दी जाएगी।

महज 115 रुपए से शुरू होगी टिकटों की कीमत

महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी की तरफ से टिकटों की जो कीमत जारी की गई है उसमें कम टिकट का दम उन्होंने यूएई की मुद्रा 5 दिरहम रखा है जो भारतीय मुद्रा में लगभग 115 रुपए आएगी। यूएई में 18 दिनों तक इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा, जिसको लेकर आईसीसी की कोशिश है कि अधिक से अधिक लोग स्टेडियम में मैच देखने आएं इसी कारण उन्होंने टिकटों के दाम काफी कम रखे हैं। आईसीसी ने टिकटों के दाम जारी करने के लिए भी एक अनोखा तरीका अपनाया जिसमें उन्होंने दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर लेजर शो के माध्यम महिला टी20 वर्ल्ड कप को प्रमोट किया और टिकट की कीमतें भी जारी की।

शारजाह में होंगे दोनों सेमीफाइनल, दुबई में होगा फाइनल

आगामी महिला टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल को लेकर बात की जाए तो इस बार कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनको 5-5 के दो ग्रुपों में बांटा गया है। इसमें ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की महिला टीमें हैं। वहीं ग्रुप-बी में बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड और वेस्टइंडीज की महिला टीम शामिल है। 15 अक्टूबर को आखिरी ग्रुप मुकाबला खेला जाएगा, वहीं दोनों ग्रुपों से टॉप-2 पर रहने वाली टीमें सीधे सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का करेंगी। शारजाह के मैदान पर 17 और 18 अक्टूबर को सेमीफाइनल मुकाबले होंगे तो वहीं 20 अक्टूबर को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस बात पर अटका हुआ है अड़ंगा

'भारत में गेंद अलग होती है', टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले डरा बांग्लादेश का प्लेयर? कही ये बात

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement