Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC Rankings : टीम इंडिया की नंबर वन की कुर्सी पर खतरा, जानिए कैसे बचेगा ताज

ICC Rankings : टीम इंडिया की नंबर वन की कुर्सी पर खतरा, जानिए कैसे बचेगा ताज

ICC Rankings : टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में हार के बाद भी भारतीय टीम आईसीसी की रैंकिंग में नंबर वन की कुर्सी पर काबिज है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: November 16, 2022 16:53 IST
Hardik Pandya and Team India- India TV Hindi
Image Source : GETTY Hardik Pandya and Team India

ICC Rankings Team India No.1 :  टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया अब अपने अगले मिशन की तैयारी में जुट गई है। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ टी20 सीरीज खेलने जा रही है। खास बात ये है कि न्यूजीलैंड को भी सेमीफाइनल में हार मिली थी और दोनों ही टीमों का विश्व कप जीतने का सपना अधूरा ही रह गया। अब फिर से टीमें अपनी अपनी दूसरी सीरीज में भिड़ने की तैयारी में हैं। भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी इस सीरीज से रेस्ट कर रहे हैं, यानी नहीं खेल रहे हैं। वहीं हार्दिक पांड्या के हाथों में कमान सौंपी गई है। वहीं न्यूजीलैंड की बात करें तो टीम पूरी ताकत और मजबूत टीम के साथ मैदान में उतर रही है, ऐसे में टीम इंडिया के लिए ये सीरीज आसान नहीं होने वाली। वहीं अगर टीम इंडिया को इस सीरीज में हार मिलती है तो उसका नंबर वन का ताज भी संकट में आ जाएगा। 

 

Hardik Pandya

Image Source : AP
Hardik Pandya

आईसीसी की रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर वन 

आईसीसी की टी20 में इस वक्त टीम इंडिया नंबर वन की कुर्सी पर काबिज है। लंबे समय से उसे कोई पछाड़ नहीं पाया है, ये बात और है कि टीम इंडिया न तो आईसीसी की ट्रॉफी जीत पाई है और न ही एशिया कप के खिताब पर ही कब्जा कर पाई है, लेकिन टीम इंडिया बाकी सीरीज लगातार जीत रही है और नंबर वन की कुर्सी पर विराजमान है। लेकिन अब विश्व विजेता टीम इंग्लैंड भारतीय टीम को चुनौती देने की कोशिश करती नजर आ रही है। टीम इंडिया के रेटिंग अंकों की बात करें तो ये 268 हैं। वहीं दूसरे नंबर पर अब इंग्लैंड की टीम पहुंच गई है, उसके अंक अब 265 हो गए हैं। यानी टीम इंडिया से इंग्लैंड अब मात्र तीन ही अंक दूर है। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है, जिसे इंग्लैंड ने फाइनल में पांच विकेट से हराया था। उसके पास 258 रेटिंग अंक हैं। पाकिस्तान की टीम तो काफी पीछे है। लेकिन इंग्लैंड टीम इंडिया के लिए खतरा बन सकती है। चलिए अब आपको बताते हैं कि टीम इंडिया का नंबर वन का ताज आखिर कैसे बच सकता है। 

kane Williomson

Image Source : AP
kane Williamson

टीम इंडिया का सीरीज में सूपड़ा साफ हुआ तो ही कुर्सी छिनेगी 
टीम इंडिया न्यूजीलैंड से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। न्यूजीलैंड के अभी 253 रेटिंग अंक हैं। यानी न्यूजीलैंड भारत को चुनौती पेश नहीं कर पाएगा, कम से कम रैंकिंग के मामले में। अगर टीम इंडिया इस टी20 सीरीज के तीनों मैच हार जाती है तो उसका नंबर वन का ताज छिन जाएगा, लेकिन भारतीय टीम अगर एक भी मैच जीत जाती है तो फिर भी नंबर वन भारत रही रहेगा। अगर दो मैच भारतीय टीम ने जीतकर सीरीज को कब्जे में कर लिया तो भी भारत ही नंबर वन रहेगा। यानी टीम इंडिया का अगर सीरीज में क्लीन स्विप होता है तो ही भारत का खतरा होगा और इंग्लैंड नंबर वन टीम बन जाएगी। खास बात ये भी है कि इंग्लैंड को अब जल्दी एक भी टी20 मैच नहीं खेलना है। यानी उसके अंकों में बढ़ोत्तरी नहीं होगी, जब टीम इंडिया हारेगी तो उसके अंक जरूर कम हो जाएगा, ये बड़ा संकट है। लेकिन उम्मीद की जानी चाहिए कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम न केवल अपनी नंबर वन की कुर्सी बचाने में कामयाब रहेगी, बल्कि सीरीज को भी जीतकर देश वापस लौटेगी और खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement