ICC Test Rankings : पाकिस्तानी टीम एक बार फिर से मैदान में उतरने के लिए तैयार है। हालांकि इस बार मुकाबला ऑस्ट्रेलिया में होगा और टेस्ट मैच खेला जाएगा। पाकिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट मुकाबला आसान नहीं होने वाला। वहां की हरी पिच पाकिस्तानी बल्लेबाजों की अच्छी परीक्षा लेंगी। इस बीच पहला मुकाबला 14 दिसंबर से पर्थ में शुरू होगा। इससे पहले पाकिस्तानी टीम ने एक प्रैक्टिस मैच खेल लिया है, जिसमें उनका प्रदर्शन ठीकठाक रहा था। कप्तान शान मसूद ने तो दोहरा शतक भी जड़ा था। अब पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ चुके बाबर आजम के पास मौका होगा कि वे टेस्ट में एक बार फिर से नंबर एक की कुर्सी पर काबिज हो जाएं। हालांकि स्टीव स्मिथ भी इस रेस में नजर आएंगे।
आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में इस वक्त केन विलियमसन नंबर एक बल्लेबाज
आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग की बात की जाए तो इस वक्त न्यूजीलैंड के केन विलियमसन नंबर एक की कुर्सी पर बैठे हुए हैं। उनकी रेटिंग 883 की है। वहीं दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जो रूट हैं, जिनकी रेटिंग 859 की है। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ हैं, उनकी रेटिंग 842 की है। वहीं 829 की रेटिंग के साथ बाबर आजम नंबर चार पर हैं। लेकिन खास बात ये है कि केन विलियमसन और जो रूट इस महीने यानी दिसंबर में कोई टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। लेकिन पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच जो मुकाबला होना है, उसमें ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ और पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम का खेलना करीब करीब तय सा है।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मुकाबला
केन विलियमसन और जो रूट के न खेलने का फायदा स्टीव स्मिथ और बाबर आजम उठा सकते हैं। केन और जो की रेटिंग में आने वाले वक्त में कोई बदलाव नहीं होगा। लेकिन स्टीव और बाबर ने अगर पहले दो मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन कर दिया तो उनकी रेटिंग बढ़ने के पूरे आसार हैं। स्टीव स्मिथ को पहले नंबर पर पहुचंने के लिए कम से कम 40 रेटिंग क फायदा होना चाहिए, वहीं बाबर आजम को कुछ ज्यादा मेहनत करनी होगी। लेकिन दिक्कत ये भी है कि रन बनाने पर जहां रेटिंग बढ़ेगी, वहीं अगर इन दोनों का बल्ला नहीं चला तो रेटिंग घट भी जाती है। इसलिए इन दोनों को उसका भी ख्याल रखना होगा। सीरीज के तीन टेस्ट मुकाबला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाएंगे। जिसकी प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान नंबर एक पर है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम अंक तालिका में नंबर पांच पर है। दोनों टीमें अपने अंक और जीत प्रतिशत को बढ़ाने की कोशिश करेंगी।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें
कप्तानी छोड़ने के बाद पहली बार मैदान पर उतरेंगे बाबर आजम, नया कीर्तिमान छूने के करीब
IPL 2024 Auction में इन प्लेयर्स पर लगेगी सबसे पहले बोली, 2 भारतीय भी शामिल