Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC Rankings : WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया के आए अच्‍छे दिन, इस खिलाड़ी की बल्‍ले बल्‍ले

ICC Rankings : WTC फाइनल से पहले टीम इंडिया के आए अच्‍छे दिन, इस खिलाड़ी की बल्‍ले बल्‍ले

ICC Rankings : आईसीसी की टेस्‍ट रैंकिंंग में टीम इंडिया नंबर 1 है, वहीं टी20 में भी नंबर एक की कुर्सी पर कब्‍जा जमाए हुए है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jun 07, 2023 14:14 IST, Updated : Jun 07, 2023 14:14 IST
Team India
Image Source : GETTY Team India

ICC Rankings :  भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की टीमें आज विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में आमने सामने हैं। इससे पहले कि डब्‍ल्‍यूटीसी 2023 का फाइनल खेला जाए,  उससे पहले ही टीम इंडिया के लिए एक अच्‍छी खबर आई है। ये अच्‍छी खबर आईसीसी की रैंकिंग से सामने आई है। टीम इंडिया टेस्‍ट रैंकिंग में तो ऑस्‍ट्रेलिया को पछाड़कर नंबर एक की कुर्सी पर काबिज हो ही गई है, इस बीच रविचंद्रन अश्विन  आईसीसी की टेस्‍ट रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज हो गए हैं। वहीं बाकी भारतीय प्‍लेयर्स ने भी अच्‍छे खेल का प्रदर्शन कर रैंकिंग में अपना दबदबा बनाया हुआ है। 

आईसीसी बॉलिंग रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन नंबर एक 

आईसीसी की ताजा टेस्‍ट रैंकिंग में गेंदबाजों की बात की जाए तो रविचंद्रन अश्विन 869 की रेटिंग के साथ नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। वहीं जेम्‍स एंडनसन 850 की रेटिंग के साथ नंबर दो की कुर्सी पर कब्‍जा जमाए हुए हैं। ऑस्‍ट्रे‍लिया के ही टेस्‍ट कप्‍तान पैट कमिंस अब 841 की रेटिंग के साथ नंबर तीन पर खिसक गए हैं। इसके बाद नंबर चार पर 825 की रेटिंग के साथ कगिसो रबाडा बने हुए हैं। पाकिस्‍तान के शाहीन अफरीदी ने 787 की रेटिंग के साथ नंबर पांच की कुर्सी पर कब्‍जा जमा लिया है। 

आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग में रवींद्र जडेजा नंबर एक की कुर्सी पर काबिज 
इतना ही नहीं टेस्‍ट के टॉप के ऑलराउंडर की बात की जाए तो 431 की रेटिंग के साथ रवींद्र जडेजा यहां पर नंबर एक की कुर्सी पर कब्‍जा जमाने में कामयाब हो गए हैं। इस लिस्‍ट में नंबर दो पर रविचंद्रन अश्विन हैं, जिनकी रेटिंग 359 हो गई है। यानी नंबर एक और दो दोनों जगह पर भारतीय खिलाड़ी ही कब्‍जा जमाए हुए हैं। बांग्‍लादेश के शाकिब अल हसन नंबर तीन पर बने हुए हैं, उनकी रेटिंग अब 339 हो गई है। अक्षर पटेल 316 की रेटिंग के साथ नंबर चार और 299 की रेटिंग के साथ बेन स्‍टोक्‍स नंबर पांच पर हैं। यानी यहां टॉप 5 में टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी हैं, इससे समझा जा सकता है कि भारतीय टीम टेस्‍ट में किस तरह का प्रदर्शन कर रही है। 

टेस्‍ट में नंबर एक बल्‍लेबाज ऑस्‍ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन हैं, जिनकी रेटिंग 915 की है। इसके बाद नंबर दो परन्‍यूजीलैंड के केन विलियमसन हैं, जिनकी रेटिंग 883 की हो गई है। नंबर तीन परऑस्‍ट्र‍ेलिया के ही 872 हो गई है। वहीं पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम अब एक स्‍थान की छलांग लगाकर नंबर चार पर आ गए हैं। वे 862 की रेटिंग हासिल कर चुके हैं। वहीं जो रूट एक स्‍थान नीचे चले गए हैं, उनकी रेटिंग अब 861 है और वे नंबर पांच पर पहुंच गए हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement