Highlights
- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोनों मैचों में सूर्या कुमार यादव ने जड़ा है अर्धशतक
- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक और टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाना है बाकी
- आईसीसी की टी20 रैंकिंग में मोहम्मद रिजवान नंबर वन, दूसरे नंबर पर सूर्या
ICC T20I Rankings : टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सूर्य कुमार यादव इस वक्त जबरदस्त फार्म में हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के दूसरे मैच में सूर्य कुमार यादव ने गजब की पारी खेली और पूरी दुनिया को अचंभित कर दिया। सीरीज के दो मैच हो चुके है और भारतीय टीम ने दोनों में जीत दर्ज की है। दोनों मैचों में सूर्य कुमार यादव ने कमाल की बल्लेबाजी की। इस बीच अब पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की कुर्सी ऐसा लगता है कि जाने वाली है। अगर वे इस तरह से खेलते रहे तो आईसीसी की टी20 रैंकिंग में सूर्या कुमार यादव नंबर वन की कुर्सी पर कब्जा कर लेंगे। मोहम्मद रिजवान ने पिछले मैच में जिस कर प्रदर्शन किया है, उससे साफ है कि उनकी रेटिंग गिरने वाली है।
सूर्य कुमार यादव ने पहले मैच में बनाए 50 और दूसरे मैच में 61 रन
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में सूर्य कुमार यादव ने पहले मैच में 33 गेंद पर नाबाद 50 रन की बेहतरीन पारी खेली। इसके बाद दूसरे मैच में तो सूर्या और भी घातक हो गए। उन्होंने 22 गेंद पर 61 रन ठोक दिए। अभी सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच बचा हुआ है और इसमें भी सूर्या का करिश्मा देखने के लिए मिल सकता है। वहीं मोहम्मद रिजवान की बात की जाए तो इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के आखिरी मैच में मोहम्मद रिजवान केवल एक ही रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इससे पहले छठे मैच में उन्होंने 63 रन बनाए थे, लेकिन ये रन 46 गेंद पर बनाए गए थे। सूर्य कुमार यादव के पास अभी सीरीज का एक और मैच है, वहीं इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही सीरीज अब खत्म हो गई है। हालांकि पाकिस्तानी टीम अब न्यूजीलैंड के दौरे पर जाने वाली है, जहां पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच तीन देशों की त्रिकोणीय सीरीज खेली जानी है। पाकिस्तान को इस सीरीज में चार और मैच कम से कम मिलेंगे और अगर पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंची तो एक और मैच उसे मिलेगा। इस त्रिकोणीय सीरीज का पहला मैच सात अक्टूबर को खेला जाएगा और फाइनल मुकाबला 14 अक्टूबर को होगा।
इस सप्ताह बदल सकती है आईसीसी की टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग
अभी की आईसीसी की रैंकिंग की बात की जाए तो पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान नंबर एक पर हैं। उनके पास 861 अंक हैं, वहीं दूसरे नंबर पर सूर्य कुमार यादव है, जिनके पास 801 अंक हैं। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं, उनके पास 799 अंक हैं। वहीं चौथे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के एडन मार्करम हैं, उनके पास 792 हैं। मोहम्मद रिजवान और सूर्य कुमार यादव के बीच काफी अंतर है, लेकिन अगर तीसरे मैच में भी सूर्या का बल्ला चला तो ये अंतर काफी हद तक पट जाएगा। वहीं बाबर आज के आगे आने की कोई संभावना फिलवक्त नजर नहीं आ रही है कि क्योंकि उनका बल्ला भी पिछले मैच में खामोश ही रहा है। अब मंगलवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी मैच होगा, इसके बाद आईसीसी की ओर से नई रैंकिंग जारी की जाएगी, देखना होगा कि इस बार की रैंकिंग में कौन बाजी मारता है।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें:
T20 World Cup 2022 : पाकिस्तान के सामने खड़ी हुई बड़ी मुसीबत!
T20 World Cup 2022 : जसप्रीत बुमराह बाहर हुए तो कौन लेगा उनकी जगह, सामने आया चौंकाने वाला नाम
IND vs SA : दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया को दिलाई जीत, जानिए कैसे