T20I Rankings: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले आईसीसी की तरफ से नई रैंकिंग जारी कर दी गई है। ताजा रैंकिंग में गेंदबाजों के टॉप 10 में बड़ा उलटफेर हुआ है और दुनिया को नया नंबर एक गेंदबाज मिल गया है। अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान को अपनी नंबर एक की कुर्सी छोड़नी पड़ी है और उनकी जगह श्रीलंका के स्पिनर वनिंदु हसरंगा अब शीर्ष गेंदबाज बन गए हैं।
हसरंगा ने टी20 वर्ल्ड कप में लिए सर्वाधिक 15 विकेट
हसरंगा को मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में उनके प्रदर्शन का ईनाम मिला है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में जारी वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन किया और कुल 15 शिकार किए। श्रीलंका के सुपर 12 स्टेज से बाहर होने के बावजूद हसरंगा सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर बने हुए हैं। वहीं टूर्नामेंट की शुरूआत में शानदार प्रदर्शन करते हुए जोश हेजलवुड को पीछे करते हुए पहले स्थान पर काबिज होने वाले राशिद को इस बार खुद की भी कुर्सी गंवानी पड़ी है।
ऑल टाईम हाई रैंकिंग में नया मुकाम
हसरंगा ने तीन साल के अपने टी20I करियर में तेजी से अपनी पहचान बनाई है। वह 52 मैचों में अब तक 86 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उनका औसत 14.48 जबकि इकोनॉमी 6.67 की रही है। हसरंगा ने 704 अंक के साथ अपने करियर की बेस्ट रेटिंग भी हासिल की है और वह अब ऑल टाईम हाई रैंकिंग की लिस्ट में 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं। हसरंगा स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर लेते हैं और वह ऑलराउंडर्स रैंकिंग में 8वें पायदान पर बने हुए हैं।
रैंकिंग में टॉप 5 गेंदबाज:
- वनिंदु हसरंगा: 704
- राशिद खान: 698
- जोश हेजलवुड: 690
- तबरेज शम्सी: 681
- एडम जम्पा: 678
अश्विन-अर्शदीप को बड़ा फायदा
भारत के लिहाज से देखें तो टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को सबसे अधिक फायदा हुआ है और वह अब पांच स्थान की छलांग के साथ 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं। जबकि भुवनेश्वर 12वें स्थान पर बने हुए हैं। युवा तेज गेंदबाज और वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप सिंह एक स्थान की छलांग के साथ 23वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
पढ़ें खेल की अन्य खबरें
T20 World Cup: सेमीफाइनल और फाइनल में लागू होगा ये नियम, ICC ने किया है बड़ा बदलाव
ICC Rankings: सूर्या ने रैंकिंग में फिर किया कमाल, करियर के नए शिखर पर पहुंचे, विराट टॉप 10 से बाहर
T20 World Cup: सेमीफाइनल रद्द होने पर इन दो टीमों के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला