ICC ने ताजा वनडे रैंकिंग जारी कर दी है। ICC वनडे रैंकिंग में 24 साल की भारतीय बल्लेबाज ने भूचाल ला दिया है। इस युवा बल्लेबाज ने डेब्यू करने के 24 दिन के भीतर ही बल्लेबाजों की ICC वनडे रैंकिंग में 50 से ज्यादा पायदान की छलांग लगा दी है। ये खिलाड़ी है भारतीय महिला बल्लेबाज प्रतीका रावल जिसने पिछले साल दिसंबर महीने में ही अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। प्रतीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 दिसंबर 2024 अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था। पहले मैच में वह 40 रन ही बना सकी लेकिन अगले ही मैच में धमाकेदार अर्धशतक जड़ दिया। इसके बाद उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ अपने बल्ले से जोरदार हमला बोला और लगातार वनडे मैचों में धमाकेदार अर्धशतक जड़ने का कारनामा कर दिया।
दिसंबर 2024 में हुआ डेब्यू
डेब्यू के बाद से ये युवा सलामी बल्लेबाज 5 वनडे मैच खेल चुकी है, जिसमें से 3 बार उनके बल्ले से अर्धशतक आ चुके हैं। यही वजह है कि प्रतीका रावल को बल्लेबाजों की ताजा ICC वनडे रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है और उन्होंने एक बार में ही 52 पायदान की लंबी छलांग लगा दी है। इस 52 स्थान की छलांग के बाद अब वह रैंकिंग में 65वें नंबर पहुंच गई हैं। प्रतीका भले ही अभी टॉप-50 से बाहर हैं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में आगाज किया है, उसको देखते हुए उनके जल्द ही टॉप-10 में शामिल होने की उम्मीद है। प्रतीका रावल डेब्यू के बाद से 5 वनडे मैचों में 58 के शानदार औसत से 290 रन बना चुकी हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 89 रन है।
टॉप-10 में सिर्फ एक भारतीय
महिला बल्लेबाजों की ताजा वनडे रैंकिंग में स्मृति मंधाना एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं, जो टॉप-10 में शुमार हैं। मंधाना 723 रेटिंग प्वाइंट के साथ बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरे पायदान पर हैं। स्मृति मंधाना लगातार बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रही है। हाल ही में मंधाना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया था और अब आयरलैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में भी उनका बल्ला लगातार रन उगल रहा है। स्मृति मंधाना से ऊपर साउथ अफ्रीका की लौरा वोलवार्ड पहले पायदान पर काबिज हैं जबकि चमारी अट्टापट्टू दूसरे स्थान पर बनीं हुई हैं। टॉप-10 में सबसे ज्यादा फायदा ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज एलिसा हीली को हुआ है। हीली 4 स्थान के फायदे के बाद 5वें नंबर पर पहुंच गई हैं।
यह भी पढ़ें:
ऑस्ट्रेलिया 16 साल बाद इतने कम स्कोर पर हुआ ढेर, फिर भी इंग्लैंड को हराया, एशेज में जीती ODI सीरीज
कगिसो रबाडा ने वो कर दिखाया जो कभी नहीं हुआ, अश्विन और चहल को पछाड़ बने दुनिया के पहले गेंदबाज