Highlights
- सूर्यकुमार यादव और रिजवान के बीच नंबर वन की लड़ाई
- दोनों के बीच 15 अंकों का फासला
- न्यूजीलैंड के कॉन्वे टॉप 5 में शामिल
ICC Rankings: आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी रैंकिंग जारी कर दी है। बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान के लिए जंग बेहद रोमांचक हो गई है। नई रैंकिंग में हालांकि टॉप के तीन स्थानों पर कोई बदलाव नहीं हुआ है और मोहम्मद रिजवान पहले जबकि सूर्यकुमार यादव और बाबर आजम क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर बरकरार हैं। लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाज रिजवान, भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के बीच की दूरी बेहद कम हो गई है। वहीं टॉप 5 में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने एंट्री ले ली है।
कॉन्वे टॉप 5 में पहुंचे
मौजूदा टी20 त्रिकोणीय सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में टॉप पर चल रहे कॉन्वे ने डाविड मलान और आरोन फिंच को पीछे करते हुए पांचवें स्थान पर कब्जा कर लिया है। उनके अब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 70 और पाकिस्तान के खिलाफ 49 रनों की नाबाद पारी खेली थी जिसके बाद उनके 760 रेटिंग प्वाइंट हो गए हैं। कॉन्वे अब चौथे नंबर पर काबिज दक्षिण अफ्रीका ऑलराउंडर एडेन मार्कराम (777) के करीब पहुंच गए हैं।
रिजवान-सूर्या के बीच की दूरी घटी
रिजवान ने त्रिकोणीय श्रृंखला में शुरूआत 78 रनों की पारी के साथ की थी लेकिन उसके बाद वह कुछ खास नहीं कर पाए जिसके बाद उनके और सूर्या के बीच की दूरी घटकर अब सिर्फ 15 रेटिंग प्वाइंट की हो गई है। वहीं बाबर और सूर्या के बीच अब 30 अंकों की दूरी रह गई है।
भारतीय गेंदबाजों में भुवी सबसे ऊपर
गेंदबाजों की बात करें तो इंग्लैंड के मार्क वुड और रिस टॉप्ली ने लंबी छलांग लगाई है। वुड 14 स्थान के फायदे के साथ 18 और टॉप्ली 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारतीय गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार 13वें नंबर पर मौजूद हैं जबकि अश्विन एक स्थान के नुकसान के साथ 22वें पायदान पर खिसक गए हैं। टॉप 5 में अभी भी जोश हेजलवुड, राशिद खान और वनिंदु हसरंगा शुरू के तीन स्थानों पर कब्जा किए हुए हैं।
ऑलराउंडर्स में हार्दिक टॉप 5 में एकमात्र भारतीय
वहीं ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में मोहम्मद नबी, शाकिब अल हसन, मोईन अली, हसरंगा और हार्दिक क्रमश: टॉप 5 में शामिल हैं।